कोरोना से नौ की मौत, 17 हजार कोरोना सैंपल के रिजल्ट लैब में कैद

सांसद अजय भट्ट, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी कोरोना संक्रमित, दिल्ली एम्स में भर्ती। फ़िल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य एसपीएस नेगी का निधन

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में गुरुवार को कोरोना से 9 की मौत हुई। जबकि 17175 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट के नतीजे अभी आनी बाकी है। उत्त्तराखण्ड भी धीरे धीरे 1 लाख के आंकड़े की तरफ बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश के 13 जिलों में 620 नए मरीज चिन्हित हुए। राज्य में गुरुवार तक 1384 कोरोना मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

अगर कोरोना संक्रमण की दर इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो जनवरी के पहले पखवाड़े में राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख पार कर जाएगी। इस बीच, उत्त्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य एसपीएस नेगी का निधन हो गया। वे कोरोना से जूझ रहे थे।

इस बीच, राज्य 4 से 7 दिसंबर तक प्रदेश के दौरे पर रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब पार्टी सांसद अजय भट्ट भी कोरोना की चपेट में है। भट्ट दिल्ली एम्स में भर्ती है। इससे पूर्व, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।

एसपीएस नेगी
Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *