दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव आईएफएस FRI दून में बिना बताए दाखिल हुए

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के निदेशक से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

कोरोना संक्रमित 8 IFS को बिना बताए FRI में प्रवेशदिया गया

डीएम डॉ राजेश कुमार ने कहा कि महामारी एक्ट के उल्लंघन पर क्यों न कार्रवाई की जाय

2020 में भी पहला कोरोना पॉजिटिव केस FRI में ही मिला था

पत्र का मूल सार

सेवा में,

निदेशक,

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी,

देहरादून।

महोदय,

दिनांक 19.11.2021 को विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित भारतीय वन सेवा के 08 कोरोना संक्रमित अधिकारी जो कि आपकी संस्था के कार्यक्रम के अधीन दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।

देखें वीडियो-डीएम दून ने क्या कहा

डीएम दून डॉ राजेश कुमार

उपरोक्त सभी अधिकारियों को बिना किसी सूचना के देहरादून जनपद में स्थित इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रवेश दिया गया, जबकि कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित भारत सरकार के नियमों के तहत कोविड संक्रमित व्यक्ति को होम आईसोलेशन अथवा संस्थागत आईसोलेशन में रखे जाने की कार्यवाही की जानी चाहिए थी। साथ ही उक्त 08 अधिकारियों में से 01 कोरोना संक्रमित अधिकारी जो कि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है के सम्बन्ध में सूचना मिली है कि वह बिना किसी सूचना के हिमाचल प्रदेश दिनांक 24.11.2021 को रवाना हो गये है। दिनांक 24.11.2021 को आपके संस्थान में 03 अन्य व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाये गये है, जिसकी सूचना भी आतिथि तक उपलब्ध नहीं करायी गई है।

उपरोक्त कोरोना संक्रमित अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए दिल्ली से देहरादून के जनपदीय सीमा में प्रवेश कराया गया । प्रवेश उपरान्त कोई भी सूचना स्थानीय जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग को नहीं दी गई, जो कि आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2020 / महामारी अधिनियम 1897 यथा संशोधित एवं उत्तराखण्ड राज्य महामारी कोविड- 19 विनियमावली 2020 के संगत प्राविधानों एवं भारत सरकार / राज्य सरकार / आई.सी.एम. आर. के दिशा-निर्देशो / आदेशो का उल्लंघन है।

अतः उपरोक्त के सम्बन्ध में तत्काल स्पष्ट करें कि क्यों न कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु निर्गत निर्देशो उल्लंघन हेतु उत्तरदायित्व निर्धारित कर तदनुसार इस विषयक सुसंगत अधिनियमों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाय।

Pls clik

खतरा- दून में कई आईएफएस व आधा दर्जन तिब्बती कोरोना पॉजिटिव

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *