कोरोना संक्रमित आईएफएस मामले में नया मोड़, डीएम सख्त

एफआरआई प्रशासन के तथ्यों की जांच के बाद तय होगी एक्शन लाइन

डीएम डॉ राजेश कुमार FRI प्रशासन के जवाबी पत्र में लिखे तथ्यों को तौलेंगे

वैक्सीनेशन: प्रदेश मे पहली बार 31 दिसंबर, 2021 तक शत प्रतिशत टीकाकरण के लिये दैनिक टारगेट 90,000 के पार, अब हर रोज 90,849 डोज की ज़रुरत

कोरोना हेल्थ बुलेटिन- 17 कोविड पॉजिटिव no डेथ

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। दिल्ली से कोरोना लेकर दून लौटे वन महकमे के आईएफएस अधिकारियों के मसले पर जिला प्रशासन पूरी जांच करने के मूड में है। बुधवार को FRI प्रशासन ने डीएम दून के नोटिस का जवाब दे दिया है। कोविड महामारी एक्ट के इस वीवीआईपी मुद्दे को लेकर उच्च स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना के बाद परिसर समेत अन्य इलाकों में निगरानी व जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।

इधर, देहरादून के डीएम ने गुरुवार को कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी प्रशासन की ओर से भेजे गए तथ्यों की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पत्र में दिए गए तथ्यों की सत्यता की जांच के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

डीएम डॉ राजेश कुमार के सख्त रुख के कारण कोरोना पॉजिटिव ट्रेनी आईएफएस के स्थानीय प्रशासन को बिना बताए FRI परिसर में दाखिल होने के मसले पर संशय के बादल छंटते नजर नही आ रहे हैं।

गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले दिल्ली में ट्रेनिंग कर रहे लगभग 8 ट्रेनी आईएफएस कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें एक आईएफएस हिमाचल के थे जो अपने प्रदेश चले गए। बाकी आईएफएस देहरादून के विख्यात FRI कैंपस में दाखिल हो गए।

इसकी भनक लगते ही डीएम डॉ राजेश कुमार ने FRI प्रशासन को कोविड महामारी एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

FRI प्रशासन ने बुधवार को अपने जवाब में कहा कि सम्बंधित कोविड इंचार्ज को पूरी जानकारी देते हुए संक्रमित आईएफएस को अलग अलग हॉस्टल में रखा आइसोलेशन में रखा गया है।

FRI प्रशासन के पत्र पर पूछे गए सवाल के जवाब में डीएम देहरादून ने कहा कि वे पत्र में लिखे तथ्यों की जॉच करने के बाद ही फैसला लेंगे। इस बीच, कोविड नियमों के उल्लंघन पर FRI प्रशासन एक्शन लिए जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

उल्लेखनीय है कि मार्च 2020 में FRI से ही पहले कोविड संक्रमण का मामला सामने आया था।

वैक्सीनेशन: प्रदेश मे पहली बार 31 दिसंबर, 2021 तक शत प्रतिशत टीकाकरण के लिये दैनिक टारगेट 90,000 के पार, अब हर रोज 90,849 डोज की ज़रुरत

अगले 30 दिन में 27,25,469 डोज का टारगेट बाकी

एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का 15वां संस्करण जारी किया

देहरादून

उत्तराखंड मे कोविड वैक्सीनेशन का प्रतिदिन का टारगेट एक बार फिर बढ़ गया है। अब 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का टारगेट पूरा करने के लिए वर्ष 2021 मे सिर्फ 30 दिन बाकी रह गये हैं और प्रतिदिन का टारगेट 10 दिन पहले के 82,318 से बढ़कर 90,849 तक पहुंच गया है। 20 दिन पहले यानी 11 नवंबर, 2021 को यही टारगेट 75,014 था।

हर दस दिन मे जारी होने वाले एसडीसी फाउंडेशन के 15वें वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार पिछले 10 दिनों में राज्य में कुल 5,67,270 डोज वैक्सीन दी गई और अब अगले 30 दिन के भीतर 27,25,469 डोज का टारगेट बाकी है।

एसडीसी फाउंडेशन के उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार अगले 30 दिनों के लिए टारगेट बढ़ गया है। यदि 31 दिसम्बर, 2021 तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लेागों का वैक्सीनेशन करना है तो इसके लिए हर रोज 90,849 डोज वैक्सीन देनी होगी।

एसडीसी फाउंडेशन के वैक्सीनेशन मीटर के 15वें संस्करण के अनुसार 1 दिसंबर, 2021 तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 75,93,141 लोगों को पहली डोज और 51,40,322 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 1,27,33,463 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49,34,219 है और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। कुल 77,29,466 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,54,58,932 शॉट दी जानी हैं।

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार टारगेट पूरा करने के लिए वैक्सीनेशन में जिस तेजी की जरूरत है, वह अब भी नहीं आई हैं, जबकि अब टारगेट पूरा करने के लिए सिर्फ 30 दिन का समय बाकी है।

Pls clik

कोरोना पॉजिटिव आईएफएस के बाबत नियमों का पूरा पालन किया गया

ब्रेकिंग- नये साल 2022 में ये रहेंगी आपकी छुट्टियां

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *