उत्त्तराखण्ड में कोरोना से सात की मौत

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून जिले के महंत इंद्रेश , एम्स, सुभारती में छह व नैनीताल जिले में एक मरीज की मौत

देहरादून। प्रदेश में 2813 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित किये गए हैं। कुल 30827 एक्टिव मरीज हैं। बढ़ते संक्रमण के बावजूद 31 जनवरी से दसवीं से बारहवीं कक्षा तक offline class शुरू होंगी। इसके अलावा चुनाव आयोग के नये निर्देश के बाद प्रत्याशी छोटी जनसभाएं भी करेंगे।

नामांकन के दौरान भी कोविड के नियमों का खुलकर उल्लंघन हुआ। अब राजनीतिक दलों की जनसभाएं शुरू होने के बाद कोविड संक्रमण बढ़ने की पूरी संभावना है।

Pls clik

…कटी पतंग की डोर फिर उलझी त्रिवेंद्र की उंगलियों में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *