बाहरी राज्यों से उत्त्तराखण्ड आने वालों को दिखानी होगी 72 घण्टे पुरानी RTPCR नेगेटिव व दोनों टीके की रिपोर्ट
ओमिक्रोन संकट- CMO की रिपोर्ट के बाद दून डीएम ने उठाये कड़े कदम
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। ओमिक्रोन व कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नाईट कर्फ्यू के बाद अब बाहरी राज्यों से देहरादून जिले में प्रवेश के लिए भी कड़े नियम लागू हो गए हैं। इन नियमों से नये साल के जश्न पर विपरीत असर पड़ने की पूरी संभावना बन गयी है।
डीएम डॉ राजेश कुमार ने बताया कि बाहरी राज्यों से जनपद देहरादून आने वाले सभी व्यक्तियों को 72 घण्टे से पूर्व RTPCR/TrueNat/ CBNAAT/RAT COVID की नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही इस जनपद की सीमा क्षेत्रान्तर्गत में प्रवेश की अनुमति अनुमन्य होगी। डीएम डॉ राजेश कुमार ने बताया कि अगर व्यक्ति को दोनों वैक्सीन लगी है तो उन्हें भी जिले में प्रवेश की अनुमति होगी।
देहरादून जिले के लिए बुधवार को यह आदेश जारी किए गए।
डीएम ने जानकारी दी कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपनी आख्या ( 29.12.2021 ) के द्वारा अवगत कराया गया है कि World Health Organization (WHO) ने कोविड-19 के New Variant B.1.1.529 Omicron को Variant of (Voc) घोषित किया है तथा जनपद देहरादून में ओमिक्रोन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जीनोम सिकवैन्शिंग हेतु RTPCR Testing को बढ़ाया जाना अति आवश्यक है।
साथ ही वर्तमान में जनपद सीमाओं यथा-आशारोडी, कुल्हान, रायवाला, ISBT बस स्टेशन, जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट एव रेलवे स्टेशन पर Random sampling की जा रही है। फलस्वरूप बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले सभी व्यक्तियो को अधिकतम 72 घंटे पूर्व कि RTPCR/True Nat/CBNAAT/RAT COVID Negative Test Report के उपरान्त ही जनपद में प्रवेश की अनुमति दिये जाने की संस्तुति की गई है।
अतः मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून की आख्या / संस्तुति के बाद जन-सुरक्षाहित में बाहरी राज्यों से जनपद देहरादून आने वाले सभी व्यक्तियों को 72 घण्टे से पूर्व RTPCR/TrueNat/ CBNAAT/RAT COVID की नेगेटिव रिपोर्ट व डबल टीका करण रिपोर्ट के बाद ही देहरादून जिले की सीमा क्षेत्रान्तर्गत में प्रवेश की अनुमति अनुमन्य होगी।
Pls clik- कोरोना और विधानसभा चुनाव-हाईकोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस
…तो टल सकते हैं उत्त्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव
चुनाव- दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष अंथवाल व महामंत्री बेंजवाल बने
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245