उम्मीद- उत्त्तराखण्ड में कोविड टीकाकरण का डेली टारगेट कम हुआ

100 दिन के लिए प्रतिदिन का टारगेट 59,470

एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का आठवां संस्करण जारी किया

फाउंडेशन हर दस दिन के बाद जारी कर रहा है उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून

पिछले 10 दिनों के दौरान राज्य में कोविड वैक्सीनेशन के मामले में दो राहत भरे सुधार हुए हैं।

राज्य में अब तक दी गई कुल वैक्सीन डोज की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वैक्सीनेशन में लगातार तेजी के फलस्वरूप अगले 100 दिन के लिए प्रतिदिन का टारगेट भी कम होकर 59,470 हो गया है।

एसडीसी फाउंडेशन के उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर में आठवें संस्करण के अनुसार 22 सितंबर तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 72,77,865 लोगों को पहली डोज और 28,76,500 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 1,01,54,365 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की संख्या 49,34,219 और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। इसके अलावा राज्य में रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 1,28,002 और फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या 1,93,216 है। यानी कुल 80,50,684 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो डोज के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,61,01,368 डोज दी जानी हैं।

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि फाउंडेशन हर 10वें दिन वैक्सीनेशन मीटर जारी कर रहा है। पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन के टारगेट में कुछ और कमी आई है और कुल डोज का आंकड़ा भी एक करोड़ पार कर चुका है।

अनूप नौटियाल के अनुसार सभी को वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए अब 100 दिन का समय बाकी रह गया है। अब हर दिन 59,470 डोज वैक्सीन देनी होंगी, जो पहले से कम हैं।

अनूप नौटियाल के अनुसार 14 जुलाई को जब वैक्सीनेशन मीटर का पहला संस्करण जारी किया गया था, उस समय टारगेट हासिल करने के लिए 170 दिन बाकी थे और हर दिन का टारगेट 65,192 डोज था। 2 सितंबर को जब 120 दिन बाकी थे तो प्रतिदिन का टारगेट 61,815 डोज था। 12 सितंबर को यह टारगेट 61,222 डोज और अब 59,470 प्रतिदिन है।

पिछले 10 दिनों में लोगों में राज्य में कुल 787390 डोज वैक्सीन दी गई। यानी कि हर रोज एवरेज 78739 डोज वैक्सीन दी गई। अब अगले 100 दिन के लिए टारगेट 60 हजार प्रतिदिन से कम हो गया है।

Pls clik

उत्त्तराखण्ड के सुनील बड़थ्वाल केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव बने

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *