उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से सरकार ने शनिवार व रविवार को देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल जिले में सम्पूर्ण lockdown के आदेश किये है। पूर्व की भाँति अनिवार्य सेवाओं को लॉकडौन से मुक्त रखा गया है। शराब की दुकानें खुली रहेंगी।


शुक्रवार तक उत्तराखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4102 तक पहुंच गई। शुक्रवार को 120 नए मरीज चिन्हित हुए। जबकि गुरुवार को 199 कोरोना मरीज मिलने से सरकार मे हड़कंप मच गया था। प्रदेश में अभी तक 51 लोग कोरोना से मर चुके है।

इसके बाद मुख्यमन्त्री ने शासन में व्यापक मंथन के बाद 4 जिलों में सम्पूर्ण लॉकडौन के आदेश दिए। इस बाबत मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से विस्तृत गाइड लाइन भी जारी की गई।
