चुनावी जनसभाओं पर कोई नकेल नहीं, जनता के हो रहे धड़ाधड़ चालान
नैनीताल व दून के अलावा पर्वतीय जिलों में फिर बढ़ रहे कोरोना मरीज
उत्त्तराखण्ड के 13 जिलों में अभी तक कोरोना से 7419 लोगों की मौत हो चुकी है
बार्डर पर चेकिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। दलीय नेताओं को सलाम और जनता का चालान। बढ़ती चुनावी हलचल के बीच उत्त्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। राज्य के मैदानी इलाके से लेकर पहाड़ी जिले तक कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा दर्ज किया गया। रविवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक एक दिन में 259 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1 जनवरी को यह आंकड़ा 118 था।
नैनीताल जिले के भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित सुयालबड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय में 1 जनवरी को 85 छात्र कोरोना पॉजिटिव चिन्हित किये गए। स्कूल के प्रधानाचार्य भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। सुयालबड़ी इलाका कंटेंमेंट ज़ोन बना दिया गया है।
रविवार को नैनीताल जिले में सबसे अधिक 91 व दून में 77 लोग कोरोना की चपेट में आये। उधमसिंह नगर में 34, पौड़ी में 28 हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में 8, टेहरी में 5 व अल्मोड़ा में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव चिन्हित किये गये।
यूँ तो सर्दियों के मौसम में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोविड कर्फ्यू जारी है। लेकिन दिन में बाजारों की भीड़ पर कोई अंकुश नहीं दिख रहा है। राजनीतिक दलों की सभा व रैली भी फूल स्विंग में हो रही है। नेताओं की रैली पर शासन-प्रशासन नतमस्तक की मुद्रा में है। कहीं कोई अंकुश नहीं। जबकि मास्क नही पहनने पर जनता का खूब चालान हो रहा है। इस दोहरे मापदंड पर भी जनता भारी नाराज दिख रही है। बार्डर पर चेकिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति
Pls clik
आप को लगा एक और झटका,पूर्व आईपीएस कांग्रेस में शामिल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245