अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आईएएस सेमवाल व पीसीएस गिरधारी को दी जिम्मेदारी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना से जंग के लिए सिस्टम बेशक ऑक्सीजन,इंजेक्शन,बेड आदि गंभीर सवालों को लेकर कठघरे में खड़ा हो लेकिन जिले से लेकर राज्य स्तर तक नोडल अधिकारियों की तैनाती का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस कड़ी में सोमवार को आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल व पीसीएस गिरधारी सिंह रावत का नाम भी जुड़ गया है। गौरतलब है कि पूर्व में हाईकोर्ट ग्रामीण इलाकों के बदहाल क्वारंटाइन केंद्रों की खराब हालत को देखकर राज्य सरकार को फटकार लगा चुकी है। और ग्राम प्रधानों को बजट देने का आदेश भी दे चुकी है। इसके बाद ही राज्य सरकार ने ग्राम प्रधानों को 20 हजार खर्च करने का अधिकार दिया।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेश में पंचायती राज निदेशक हरीश चंद्र सेमवाल को ग्रामीण इलाकों में कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सेमवाल प्रवासी आवागमन / ग्रामीण क्वारंटाइन सेंटर, कोविड केयर सेन्टर व पंचायत घरों में कोविड को व्यवस्था दुरस्त करेंगे।
हरीश चंद्र सेमवाल के सहयोग के लिए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों के द्वारा की जाने वाली व्यवस्था में सहयोग करने के लिए पीसीएस गिरधारी सिंह रावत को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे प्रान्तीय रक्षक दल / महिला मंगल दल / युवक मंगल दल के सहयोग से ग्रामीण इलाकों में कोविड की व्यवस्था देखेंगे।
रावत गामीण क्षेत्रों में प्रधानों के द्वारा प्रवासी आवागमन / ग्रामीण क्वारंटाइन सेंटर, कोविड केयर सेन्टर, पंचायत घर आदि के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं में प्रान्तीय रक्षक दल / महिला मंगल दल / युवक मंगल दल के माध्यम से आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करेंगे।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रान्तीय रक्षक दल / महिला मंगल दल / युवक मंगल दल का यह भी दायित्व होगा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में कोविड एप्रोपियेट बिहेवियर हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करना भी सुनिश्चित करेंगें।
शासन के रोज निकल रहे आदेश के बाद प्रदेश में कई अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ऑक्सीजन, इंजेक्शन,टेस्ट व अन्य मामलों की जानकारी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर उठ ही नहीं रहे हैं। मरीज व तीमारदार परेशान है। नोडल अधिकारी कब तक व्यवस्था सुधार लेंगे यह भी कोरोना संक्रमण में लाख टके का सवाल बना हुआ है।
Pls clik
सल्ट चुनाव- चेले को पटखनी के चक्कर में नुकसान उठा गए गुरु
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245