निर्वाचक नामावली दिव्यांगजनों के लिए टोल फ्री नम्बर व whatsapp नम्बर जारी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड वैक्सीनेशन मेला में लकी ड्रा के माध्यम से विजेता प्रतिभागियों पुरस्कार वितरित किए गए।
स्थानीय परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, स्थानीय विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक लक्सर संजय गुप्ता,
जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार उप्रेती, नगर मजिस्ट्रेट कुस्म चौहान, सहित स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं स्वास्थ्य विभाग सहित संबन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
निर्वाचक नामावली दिव्यांगजनों के लिए टोल फ्री नम्बर व whatsapp नम्बर जारी
टोल फ्री नम्बर-1950 या whatsapp नम्बर-9027256557 पर दें जानकारी
देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 01 जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक जनपद के अन्तर्गत अवस्थित 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा दावे/आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं।
उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि जो दिव्यांग व्यक्ति 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हैं, और जिनका नाम वर्तमान निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, वे व्यक्ति अपने बीएलओ से सम्पर्क कर, अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन व्यक्ति आने-जाने में असमर्थ हैं वे इस कार्यालय के टोल फ्री नम्बर-1950 पर सम्पर्क कर अपना नाम, और निवास स्थान (जहां पर वे सामान्यतः निवास करते हैं) का पता, मोबाइल नम्बर, की जानकारी प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि उनका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करने हेतु संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया जा सके। उन्होंने अनुरोध किया कि जिन दिव्यांगजनों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है वे अपना नाम, मतदाता फोटो पहचान संख्या व दिव्यांगता का प्रकार सहित विवरण टोल फ्री नम्बर-1950 या वटसऐप नम्बर-9027256557 पर दें।
Pls clik
नयी कोविड गाइड लाइन में छूट मिली और तदर्थ बोनस का दीवाली गिफ्ट
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245