उत्त्तराखण्ड में खुलने वाली है शराब की दुकान, कर्फ्यू 15 जून तक

हफ्ते में तीन डन खुलेंगी wine shop

अविकल उत्त्तराखण्ड

मदिरा की दुकानें 09 जून 2021 (बुधवार), 11 जून 2021 (शुक्रवार) एवं 14 जून 2021 (सोमवार) प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक खुली रहेंगी। बार अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ दिया गया है।

COVID Curfew के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण को सरल बनाने के लिए राज्य के समस्त PDS-Ration के सस्ते गल्ले की दुकानें दिनांक 08 जून 2021 से 15 जून, 2021 तक प्रातः 08:00 बजे से सुबह 12:00 बजे तक खुली रहेंगी।

ii. राशन की दुकानें, किराने के समान की दुकाने एवं General Stores 09 जून 2021 (बुधवार) एवं 14 जून 2021 (सोमवार) प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक खुली रहेंगी।

Stationery एवं किताबों की दुकानें 09 जून 2021 (बुधवार) एवं 14 जून 2021 (सोमवार) प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक खुली रहेंगी।

iv. खाद्य पैकेजिंग की दुकानें, कपड़ा, रेडिमेड (एकल रूप में). दर्जी की दुकानें, चश्में की दुकानें, साईकिल स्टोर औद्योगिक मशीनरी, मोटर पार्टस की दुकानें एवं ड्राई क्लीनर्स की दुकानें 11 जून 2021 (शुक्रवार) को प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक खुली रहेंगी।

V. फोटोकॉपी की दुकानें, टिम्बर मर्चेन्ट की दुकानें 09 जून 2021 (बुधवार) प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक खुली रहेंगी।

vi. मदिरा की दुकानें 09 जून 2021 (बुधवार), 11 जून 2021 (शुक्रवार) एवं 14 जून 2021 (सोमवार) प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक खुली रहेंगी। बार अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।

उत्तराखंड covid कर्फ्यू -एक नजर

उत्तराखंड में 7 दिनों तक और बढ़ाया गया कर्फ्यू …

15 जून सुबह 6 बजे तक उत्तराखंड में रहेगा कोविड कर्फ़्यू…

जिलाधिकारी अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कोवीड संक्रमण की स्थिति के अनुसार अपने स्तर से जारी कर सकेंगे आदेश

कुछ रियायतों के साथ उत्तराखंड में बढ़ाया गया एक हफ्ते का कोविड कर्फ़्यू

राशन ,किराने की दुकाने एवम जनरल स्टोर 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगे

स्टेशनरी शॉप्स 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगी

कपड़ा ,रेडीमेट ,दर्जी की दुकाने, चश्मे की दुकाने, साईकल स्टोर , ड्राईक्लीनर्स और मोटरपार्ट्स की दुकाने 11 जून को सुबह 8:00 से 1:00 बजे तक खुलेंगी …

फोटोकॉपी , टिंबरमर्चेंट की दुकानें 9 जून को सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगी..

शराब की दुकान 9 ,11,14 जून को 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी..

फल सब्जी डेरी दूध की दुकाने हर रोज 8 से 12 बजे तक खुलेंगी..

Pls clik

कोविड curfew 15 जून तक,शराब की दुकान 9 जून से खुलेगी

कोरोना से 23 की मौत, 446 पॉजिटिव, ब्लैक फंगस से तीन की मौत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *