समूचे उत्त्तराखण्ड में 10.30 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू।
देहरादून के जिला न्यायधीश ने देहरादून जिले की अदालतों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर। एक साल पहले कोरोना प्रतिबंध की यादें ताजा हो गयी। और वही साल भर पुराने आदेशों को जारी करने की रफ्तार तेज हो गयी है।कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के सम्बंध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से सभी शासन , जिला व पुलिस प्रशासन को यह आदेश भेजे गए है। पिछले साल भी कोरोना संक्रमण बढ़ने ले कारण इसी तरह शासन ने चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध लगाए थे।
विवाह समारोह, धार्मिक व सामाजिक आयोजन में सिर्फ 200 लोग ही मौजूद रहेंगे।
पूर्ण बंद- कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल,स्पा
जिम, सिनेमा हाल, रेस्टॉरेन्ट , बार व सार्वजनिक वाहनों में लोगों की मौजूदगी सिर्फ 50 प्रतिशत ही रहेगी।
65 साल से अधिक बुजुर्ग व 10 से कम आयु के बच्चोँ व गर्भवती महिलाओं को विशेष मौकों पर ही घर से निकलने की सलाह
अब अपनी सुरक्षा स्वयं करें, उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू, आज भी 9 मौतें और 2220 संक्रमित मिले, देहरादून में 9 और क्षेत्रों में लाॅकडाउन
देहरादून। सावधान! उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू हो गया है। आज प्रदेशभर में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है तथा 2220 लोग संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून में आज नौ और नए क्षे़त्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर इन क्षेत्रों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है।
उत्तराखंड में आज पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार हुई है। देहरादून में सर्वाधिक 914 कोरोना पाजिटिव पाए गए। जबकि, हरिद्वार में 613, नैनीताल में 156, यूएस नगर में 131, पौड़ी गढ़वाल में 105, टिहरी गढ़वाल में 79, अल्मोड़ा में 55, रुद्रप्रयाग में 49, पिथौरागढ़ में 29, चंपावत में 26, चमोली में 25, उत्तरकाशी में 23 और बागेश्वर में 15 करोनो पाजिटिव मिले।
देहरादून जिले में आज 9 और क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर इन क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन लगा दिया गया है। नगर निगम देहरादून के अंतर्गत ग्राम गुजराड़ा, मानसिंह सहस्त्रधारोड, इंदिरा नगर कांवली आसरा ब्याॅज सेल्टर होम, जीएमएस रोड पर मोहित विहार, न्यू कैण्ट रोड पर ग्रेस एकेडमी, कारगी बंजारावाला निकट काली मंदिर, स्टेट काॅलेज आॅफ नर्सिंग/छात्रावास चन्दर नगर, कलिंका विहार, लेन नं. 3, माजरी माफी, शीशम हास्टल एफआरआई, बसंत विहार फेज-02 और डोईवाला तहसली के अंतर्गत वार्ड 13ए नवज्योति विहार को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर इन क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन लगा दिया गया है।
कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। साथ ही इस क्षेत्र में सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी। इन क्षेत्रों में जिला पूर्ति अधिकारी दैनिक आवश्यकता की सामग्री जैसे राशन, सब्जी एवं फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
देहरादून की अदालतों के लिए नए दिशा-निर्देशा जारी
देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून के जिला न्यायधीश ने देहरादून जिले की अदालतों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि न्यायिक कार्यों के संपादन के लिए क्षमता के एक तिहाही कर्मचारी ही बुलाए जाएं तथा 52 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों को कार्यालय नहीं बुलाया जाए।
सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर फिर से रोक
सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर एक बार फिर से रोक लगा दी गई है मुख्यसचिव ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लिहाजा, सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का भी सचिवालय में प्रवेश फिलहाल वर्जित किया जाएगा।
देहरादून में दस नये कंटेंमेंट ज़ोन बने
देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 383/8 इन्दरा नगर कांवली आसरा बाॅयस सेलटर होम, 35 मोहित विहार जी.एम.एस रोड कावंली, ग्राम गुजराड़ा मानसिंह सहस्त्रधारा रोड, ग्रेस एकेडमी न्यू कैन्ट रोड, कारगी बंजारावाला निकट काली मन्दिर, स्टेट कालेज आॅफ नर्सिंग/छात्रावास चन्दर नगर, कालिका विहार लेन नम्बर-3 माजरी माफी, शीशम हास्टल एफआरआई, 327 बसन्त विहार फेज-2 एवं तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-13 नवज्योति विहार में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त 10 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 5/2 ओल्ड सर्वे रोड एवं 196 डीएल रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, को चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी व्यक्ति में कोराना वायरस के लक्षण नहीं पाये जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर उक्त दोनों क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी कदम उठाने, कंटेनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क का उपयोग, कराने, एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में प्रदर्शित चस्पा के साथ ही निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई के साथ ही निरन्तर सेनिटाईजेशन एवं फाॅगिंग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की नियमित स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त करते रहनें, सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण कार्य में तेजी लाने, सभी अस्पतालों से कोविड-19 से सम्बन्धित विवरण आॅनलाईन पोर्टल पर दर्ज करते हुए सूचना अद्यतन करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से जागरूक रहें तथा इसकी रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपनाते हुए आस पड़ोस में भी लोगों कोविड संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने हेतु जागरूक करें। सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में फेशकवर मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयंे और सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा लक्षण महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 914 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 37743 हो गयी है, जिनमें कुल 31116 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 5151 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 7576 सैम्पल भेजे गए। आज जनपद में मास्क का उपयोग ना करने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर 691 व्यक्तियों के चालान किए गए।
कोरोना-नौ की मौत, पॉजिटिव 2200 पार, शासन व गढ़वाल विवि सतर्क
सल्ट उपचुनाव – कोरोना से जंग जीत हरदा कर गए मार्मिक अपील
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245