अंकिता भंडारी मर्डर केस में भाजपा नेता के पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य समेत दो गिरफ्तार

लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या, भाजपा नेता के बेटे ने अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश घटना को बहुत दुखद बताते हुए कहा कि जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है उसे हर हाल में कङी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। पीङित को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

अविकल उत्तराखंड

ऋषिकेश। पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखण्ड के गंगा भोगपुर स्थित वंन्तरा रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया गया है।

ऋषिकेश-चीला बैराज मार्ग पर गंगा भोगपुर में रिसार्ट से तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में गायब रिसेप्शनिस्ट 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की रिसोर्ट संचालक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भाष्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता ने हत्या कर शव चीला नहर में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य, हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है।

पुलिस चीला में अंकिता के शव की खोजबीन के साथ ही हत्या के कारणों की जांच कर रही है । पौड़ी गढ़वाल पुलिस के मुताबिक घटना के दिन तीनों अंकिता भंडारी के साथ ऋषिकेश आये थे, जिसकी पुष्टि बैराज पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई थी। चारों रात्रि 9.30 बजे सीसीटीवी कैमरे में देखे गए थे।

पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे हैं। विनोद आर्य पूर्व में दायित्वधारी रह चुके हैं। पुलकित का बड़ा भाई अंकित भी राज्य सरकार में ओबीसी आयोग में पदाधिकारी है। पुलकित आर्य पौड़ी गढ़वाल जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक में रिसोर्ट चलाता था, जहां अंकिता भंडारी बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी।

गौरतलब है कि ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा उपरोक्त मुकदमा 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया।

ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा उपरोक्त मुकदमा कल 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया।

पुलिस ने रिसार्ट पर जड़ा ताला


युवती के परिजनों की ओर जताई गई अनहोनी की आशंका के चलते वहीं पुलिस ने रिसार्ट पर ताला जड़कर वहां मौजूद छह कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जबकि युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिसार्ट स्वामी तथा मैनेजर अभी तक पुलिस के सामने नहीं आए हैं।


राजस्व क्षेत्र गंगा भोपगुर स्थित वनंन्तरा रिसार्ट में ग्राम श्रीकोट पट्टी नांदलस्यूं पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी रिसेप्शनिस्ट के रूप में कुछ समय से काम कर रही थी।

कमरे में नहीं मिली अंकिता


बताया जा रहा है कि 19 सितंबर की सुबह अंकिता भंडारी रिसार्ट के अपने कमरे में नहीं मिली। जिसके बाद रिसार्ट के संचालक पुलकित कुमार ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी।
उसमें बताया कि अंकिता कुछ समय से अंकिता मानसिक तनाव में थी। उसके मन को बहलाने के लिए पुलकित और सौरभ उसे 18 सितंबर को दुपहिया वाहन पर ऋषिकेश की ओर ले गए थे। जहां से देर सायं को वह सभी रिसार्ट में लौट आए थे।
इसके बाद वह अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। 19 सितंबर की सुबह पता चला कि अंकिता अपने कमरे में नहीं है।
जिसके बाद अंकिता की काफी तलाश की गई मगर, उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
अंकिता के पिता से भी जानकारी लेने पर पता चला कि वह गांव भी नहीं पहुंची।


अंकिता के पिता ने की शिकायत
मंगलवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी व अन्य स्वजन गंगा भोगपुर पहुंचे थे। उन्होंने रिसार्ट के कर्मचारियों से पूछताछ की तो सभी के बयानों में विरोधाभाष मिला। जिस पर अंकिता के पिता ने रिसार्ट संचालक, मैनेजर तथा एक अन्य कर्मचारी पर संदेह जताते हुए राजस्व उप निरीक्षक को शिकायत दी थी।

महिला आयोग की अध्‍यक्ष से की मुलाकात


स्वजन ने इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से भी मुलाकात कर इस मामले की छानबीन के लिए राजस्व पुलिस से नागरिक पुलिस में ट्रांसफर करने की मांग की थी।

पुलिस को रिसार्ट में अंकिता की गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिसार्ट स्वामी पुलकित कुमार व मैनेजर नहीं मिले। जबकि छह कर्मचारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस ने आवश्यक जांच के बाद एहतियात के तौर पर रिसार्ट को बंद कर ताला लगा दिया है। इस दौरान लापता युवती के स्वजन के साथ बड़ी संख्या में नागरिक तथा स्थानीय लोग भी रिसार्ट के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए।
उन्होंने पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। युवती की तलाश के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है।


…तो युवती पर बनाया जा रहा था अनावश्यक दबाव


संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के मामले में लगातार नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। दरअसल अंकिता की गुमशुदगी की बात सबसे पहले रिसार्ट की ओर से नहीं, बल्कि युवती के मित्र जम्मू निवासी पुष्प ने उसके स्वजन को दी थी। जिसके बाद पुष्प भी यहां पहुंच गया है।

पुष्प ने पुलिस तथा मीडिया को उसके साथ हुई अंकिता की बातचीत और व्हाट्सअप चेट की जानकारी दी। इस चैटिंग को पढ़कर साफ नजर आ रहा है कि अंकिता के साथ रिसार्ट संचालक तथा मैनेजर का व्यवहार कुछ सहज नहीं था।
अंकिता ने अपने दोस्त को चेट में यह भी बताया कि उसे रिसार्ट में आने वाले वीआइपी ग्राहकों को खुश करने के लिए एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए दबाव डाला जा रहा था।
इतना ही नहीं अंकिता ने अपने साथ अश्लील हरकत किए जाने की बात भी बताई है। पुलिस ने अंकिता की इस चेटिंग के स्क्रीन शाट भी जांच में शामिल किए हैं।


रिसार्ट संचालक की दबंगई का खौफ


गंगा भोगपुर तल्ला में संचालित हो रहे वनन्तरा रिसार्ट इससे पहले भी कई बार विवादों में रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों भी रिसार्ट के संचालक की दबंगई से परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले यहां पर एक फैक्ट्री संचालित होती थी, जिसे बाद में पुलकित कुमार ने खदरीकर उसे रिसार्ट में तब्दील कर दिया।

अभी भी इसके एक हिस्से में कैंडी आदि के उत्पादन का प्लांट है, जिससे दूषित जल को गांव के बीच छोड़ा जाता है। इतना ही नहीं रिसार्ट के सीवेज सिस्टम के लिए कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी रिसार्ट संचालक अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट और शोषण कर चुका है। मगर, रसूख और दबंगई के कारण किसी ने आज तक आवाज नहीं उठाई।

साभार एजेंसी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *