Uksssc paper leak- आरोपियों का जेल से छूटने के सिलसिला जारी, नौ को मिली जमानत

अभी तक 18 को मिल चुकी है जमानत.

हाकम सिंह समेत 23 लोग अभी जेल में, 18 पर लगी है गैंगेस्टर.

कुल 41 आरोपी किये गए थे गिरफ्तार

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखण्ड के बहुचर्चित  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग uksssc पेपर  लीक मामले में  आरोपियों को जमानत मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को नौ और आरोपियों को जमानत मिल गयी। जबकि पांच अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज कर फ़िया गया।

शुक्रवार को चंदन मनराल समेत नौ और आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिली। मनराल की करोड़ों की सम्पत्ति का खुलासा किया गया था।

देहरादून के अपर जिला जज- चतुर्थ आशुतोष मिश्रा की अदालत ने भर्ती घपले में आरोपी चन्दन मनराल, सूर्यवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह, अंबरीश कुमार, राजवीर, दीपक चौहान, अजीत चौहान, विनोद जोशी, और जगदीश गोस्वामी की जमानत मंजूर की।

इन सभी आरोपियों को एक-एक लाख  रुपये के निजी मुचलके व दो-दो जमानती लाने पर जेल से रिहा किया जाएगा।

इस मामले में एसटीएफ ने हाकम सिंह समेत 41 आरोपी गिरफ्तार किया था।  पेपर लीक मामले में अभी तक 18 को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। हाकम सिंह समेत 23 आरोपी अभी जेल में है। 18 के खिलाफ गैंगेस्टर लगाई गई है।

जुलाई-अगस्त महीने में uksssc पेपर लीक मामले  के खुलासे के बाद एसटीएफ ने धरपकड़ शुरू की थी। उत्तराखण्ड से लेकर लखनऊ तक गिरोह से जुड़े आरोपी पकड़े गए थे।

Uksssc के अध्यक्ष एस राजू ने इस्तीफा दे दिया था। जबकि सचिव संतोष बडोनी को शासन ने निलम्बित कर दिया था। कुछ दिन पहले ही सरकार ने रिटायर आईपीएस जी एस मर्तोलिया को आयोग का अध्यक्ष बनाया।

आरोपियों को जमानत मिलने पर कोर्ट में लचर पैरवी को प्रमुख वजह माना जा रहा है।











Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *