पीड़िता ने बोला, थैंक यू साइबर पुलिस
अविकल उत्तराखंड
देहरादून।साइबर क्राइम पुलिस ने अनुराधा भसीन निवासी बसंत विहार निवासी के 19 लाख से अधिक रुपये ठगों के फंदे से वापस करवा दिए। अनुराधा भसीन के खाते से साइबर ठगों ने स्वंय को बैंक अधिकारी बताया और KYC के नाम पर 21 लाख रुपए उड़ा लिए थे। cyber fraud
उत्तराखंड द्वारा शिकायत दर्ज की गयी , जिसमें आवेदिका को अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर आवेदिका के अकाउंट की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर बैंक की डिटेल प्राप्त कर
मिली जानकारी के मुताबिक आवेदिका के अकाउंट से 24/09/2022 को कुल 21,00,000/- रुपए की धनराशि धोखाधड़ी कर निकाल दी गई थी। महीने का अंतिम शनिवार होने के कारण बैंक बंद था जिस कारण आवेदिका को अपनी ट्रांजैक्शन की प्रॉपर डिटेल नहीं प्राप्ति हो पाई थी ।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून उत्तराखण्ड में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र नबियाल,सब इंस्पेक्टर कुलदीप टम्टा,हेड कांस्टेबल मुदित वर्मा,कॉन्स्टेबल नितिन रमोला,कॉन्स्टेबल कैलाश कंडारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक के कर्मचारियों को व्यक्तिगत तौर पर कॉल कर आवेदिका की ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर तत्काल संबंधित नोडल को प्रेषित कर आवेदिका की 19,24,000/- धनराशि उसके खाते में वापस करवाई गई।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245