नशा तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की जबरदस्त स्ट्राइक
बीते 5 वर्षो में एसटीएफ ने सबसे बड़ी ड्रग्स की बरामदगीकी
बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ की कीमत.
अविकल उत्तराखण्ड
थराली, चमोली। गुरुवार की देर रात जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र से तीन अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 19 किलो अवैध चरस बरामद की गयी। एसटीएफ टीम ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा थाना थराली जनपद चमाोली में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 इनाम देने की घोषणा की ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि वह जनपद चमोली और बागेश्वर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी क्षेत्रों को सप्लाई करते हैं।
सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने यह गिरफ्तारी की। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान की विशेष भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष के शुरुवात में एसटीएफ द्वारा तीन नशा तस्करों से बड़ी भारी मात्रा में चरस की बरामदगी की है और यह पिछले कई सालों में पुलिस द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब ₹95लाख आंकी गई है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1 किलो चरस की कीमत 5 लाख करीब आंकी जाती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में हो रही ड्रग तस्करी में संलिप्त तस्करों पर एसटीएफ लगातार नजर बनाए हुए हैं । इसी क्रम में जनपद चमोली में गिरफ्तार किए गए इन तीनों तस्करों पर पिछले 1 माह से हमारी एसटीएफ कुमाऊं की टीम काम कर रही थी, जिसमे आज सफलता मिली है।
गिरफ्तार अभियुक्त ड्रग्स के बड़े सौदागर थे जो कि कई वर्षों से पुलिस की आँखों में धूल झोंकते हुए ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे, जिनकी आज भारी व्यावसायिक मात्रा के साथ गिरफ्तारी हुई है । एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान की विशेष भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें।
एसटीएफ से संपर्क हेतु: 0135 – 2656202
9412029536
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण-
1.हुकुम सिंह दानू पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव भराकाने कपकोट बागेश्वर।
2.अनिल सिंह रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी चीकोली वन लेख कपकोट जनपद बागेश्वर।
3.चंचल सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी पढ़ाईगौर खेत कपकोट जनपद बागेश्वर।
बरामद माल का विवरण-
करीब 19 किलोग्राम चरस बरामद कीमती करीब 95 लाख रुपए।।*
एसटीएफ टीम
1.उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी
- हे0का0 मनमोहन सिंह
- का0 वीरेंद्र सिंह चौहान
4.का0 किशोर कुमार
5.का0 महेंद्र गिरी
6.का0 अमरजीत सिंह
7.का0 सुरेंद्र कनवाल।
स्थानीय पुलिस टीम:-
1.उपनिरीक्षक दिनेश सिंह पंवार
2.का0 राजेश कुमार।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245