सेना के दस्तावेज फर्जीवाड़ा- अभियुक्तों का आतंकी कनेक्शन तो नहीं

एसटीएफ निरीक्षक संदीप नेगी व मिलिट्री इंटेलिजेन्स की टीम अभियुक्तों से कर रही गहन पूछताछ

कई प्लेसमेंट एजेंसी भी शक के दायरे में

सेना के फर्जी दस्तावेज से 100 लोगों को विदेश भेज चुका था गिरोह, फर्जी पासपोर्ट भी बनाये

विक्की थापा,रघुवीर सिंह व भैरव दत्त कोटनाला गिरफ्तार, कई मोहरें व सेना की पुस्तिका बरामद

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
एसटीएफ एवं आर्मी इन्टेलीजेन्स की संयुक्त कार्यवाही में फर्जी तरीके से सेना के दस्तावेज बना कर विदेश में नौकरी दिलाने वाले गिरोह के पर्दाफाश के बाद जांच टीम उनके आतंकी व राष्ट्रद्रोही कनेक्शन की पड़ताल में जुट गई है। बुधवार की रात चली संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ चल रही है।

Uttarakhand stf ,military intelligence

इन व्यक्तियों का किसी राष्ट्रविरोधी व आतंकवादी संगठनों से सम्बन्ध होने के बारे में भी गहनता से जाँच की जा रही है। अभियुक्तों ने फर्जी पासपोर्ट भी बनाये हैं।

प्रभारी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि, एसटीएफ को इनपुट मिला था कि, देहरादून में कुछ लोग सेना से सम्बन्धित दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार कर लोगों को विदेश भेज रहे हैं तथा उन्हें फर्जी तरीके नौकरियाँ दिलवा कर अवैध धन अर्जित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है।

Uttarakhand stf ,military intelligence

इस सूचना के आधार पर प्रभारी एसटीएफ ने निरीक्षक सन्दीप नेगी के नेतृत्व में उप निरीक्षक यादवेन्द्र बाजवा एवं आर्मी इन्टेलीजेन्स की एक संयुक्त टीम का गठन किया ।  इस सम्बन्ध में एसटीएफ एवं आर्मी इन्टेलीजेन्स द्वारा विगत कई दिनों से सूचना संकलित की जा रही थी। इसी क्रम में एसटीएफ को सूचना मिली कि  दूधली रोड मोथरावाला निवासी विक्की थापा सेना के फर्जी दस्तावेज बनवाकर विदेश जाने की तैयारी कर रहा है।

इस सूचना के आधार पर 20 जनवरी को एसटीएफ एवं आर्मी इन्टेलीजेन्स की संयुक्त टीम ने दूधलीरोड, मोथरोवाला स्थित इन्द्रपुरी फार्म के पास विक्की थापा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसकी जैकेट की जेब से सेना से सम्बन्धित कुछ दस्तावेज बरामद हुए।

एसएसपी अजय सिंह

पूछताछ में विक्की ने बताया कि जोहड़ी गाँव में रघुवीर सिंह नाम का व्यक्ति सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को विदेश भिजवाने का काम करता है । इसके एवज में लोगों से भारी धन वसूलता है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने थाना राजपुर क्षेत्र के जोहड़ी गांव में रघुवीर सिंह को पकड़ा।

गहनता से पूछ-ताछ करने पर रघुवीर सिंह ने बेड के अन्दर से सेना से सम्बन्धित कुछ दस्तावेज, 20 मोहरे व 90 सेना की पुस्तिका जिनमें से पुस्तकें 44 भरी हुई थी, बरामद की गई ।

एसटीएफ निरीक्षक संदीप नेगी के नेतृत्व व मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ मिलकर अभियुकों को पकड़ने का जाल बिछाया गया

रघुवीर सिंह ने बताया  कि उसके द्वारा सेना के यह दस्तावेज भैरवदत्त कोटनाला की बंजारावाला स्थित ओम जय श्री प्रिन्ट एण्ड स्टेशनरी नाम की प्रिन्टिंग प्रेस से तैयार कराये जाते हैं। नतीजतन पुलिस टीम ने भैरवदत्त की प्रिन्टिंग प्रेस के कंप्यूटर की जाँच पड़ताल से सेना के फर्जी दस्तावेजों की प्रिन्टिंग इस प्रेस में होने की पुष्टि हुई । तलाशी पर प्रिन्ट हुई सेना की कुछ पुस्तके भी बरामद की गई।

पता चला कि सेना के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अब तक लगभग 100 से अधिक लोगों को विदेश भेजा जा चुका है। इस सम्बन्ध में  एसटीएफ व आर्मी इन्टेलीजेन्स द्वारा उक्त व्यक्तियों के विदेशों में सम्बन्ध होने के बारें में तथा जिन लोगों को अभी तक इनके द्वारा विदेश भेजा गया है उनके बैंक खातों आदि जानकारी संकलित की जा रही है।

अपराध का तरीका


गिरफ्तार किये गये गये तीनों अभियुक्तो से पूछ-ताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि, उनके द्वारा लागों को सेना का रिटार्यड व्यक्ति बनाकर व्यक्तियों के सेना के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनको अफगानिस्तान, पाकिस्तान, दुबई व इराक आदि देशों में नौकरी दिलवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती थी। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त रघुवीर सिंह पाल सेना का रिटार्यड व्यक्ति है तथा ग्राम जोहड़ी का वर्ष 2008 से 2013 तक उप प्रधान भी रह चुका है । पूछ-ताछ में कुछ Placement Agencies के नाम भी प्रकाश में आई हैं, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण


1. विक्की थाना पुत्र कुमार बहादुर थापा, दूधली ग्राम बड़कली, थाना क्लेमनटाउन देहरादून।
2. रघुवीर सिंह पुत्र बख्तावर सिंह, निवासी जोहड़ी थाना राजपुर, देहरादून।
3. भैरवदत्त कोटनाला पुत्र आशाराम कोटनाला निवासी पंचायत भवन रोड बंजारावाला, थाना पटेलनगर, देहरादून।

बरामदगी-
1. सेना की 100 पुस्तिका खाली- Discharge Book Army AUTH-ASEG23
2. 135 सार्टीफिकेट
3. 03 पुस्तिका भरी हुई
4. 03 पुस्तिका भरी हुई
5- 02 पुस्तिका भरी हुई
6. 67 पुस्तिका खाली Army.
7. 59 पुस्तिका खाली Discharge Book Army Blue.
8. 48 पुस्तिका खाली Discharge Book Army Green.
9. 44 पुस्तिका भती हुई
10. सेना के कार्यालय/विभिन्न अधिकारियों की 20  मोहरे व 02 पैड
11. 04 मोबाईल फोन
12. 01 कम्पूटर

पुलिस टीम

1.उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह बाजवा
2 .हे.का. वेद भट्ट
3. का. लोकेन्द्र
  4. -का.महेन्द्र नेगी
5. का. विजेन्द्र चैहान
6. का. मोहन असवाल
7. का. दीपक चन्दोला

यह भी पढ़ें, plss clik सेना के नाम पर फर्जीवाड़ा

सेना के फर्जी कार्ड समेत तीन गिरफ्तार,सैकड़ों सेना की मुहर व कार्ड जब्त, बड़े रैकेट का भंडाफोड़

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *