ब्रेकिंग- चार आईपीएल सट्टेबाज दून के आईटी पार्क से गिरफ्तार

🔸 ऑनलाइन आई. पी.एल. सट्टा अब एसटीएफ की रडार पर

देहरादून। ऑनलाइन सट्टेबाजों के विरुद्ध एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आईटी पार्क से चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देर रात आईपीएल मैचों में सट्टा खिलवा रहे चार अभियुक्तों को आईटी पार्क से किया गिरफ्तार किया गया है।

🔸 गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों से 12 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप,01 टैब, 01 केलकुलेटर, 02 सट्टे के रजिस्टर और ₹1,29,000 सट्टे की नकदी की गई बरामद
एसटीएफ टीम द्वारा दिनांक 24.09.21 की रात्रि में फिर एक बार और बेंगलुरु एवं चेन्नई टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवानेवाले वाले चार व्यक्तियों को राजेश्वर नगर फेस वन आईटी पार्क से गिरफ्तार किया गया जब एसटीएफ टीम द्वारा चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तो ये व्यक्ति अपने लेपटॉप,आईपैड में डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप और ताज 777 एप में लाइव मैच देख कर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। ताज 777 की यूजर आईडी ओर पासवर्ड 5000 रुपये प्रति माह ख़रीदते थे।

गिरफ्तारी के दौरान इन व्यक्तियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एक वाईफाई, एक लैपटॉप, एक टैब और ₹1,29,000 की नगद धनराशि बरामद की गई

अभियुक्तों के कब्जे से दो रजिस्टर भी बरामद हुए हैं जिनमें अभियुक्तों ने प्रत्येक दिन के पृष्ठ पर व्यक्तियों के नाम वार लगाई गई सट्टे की धनराशि का विवरण अंकित किया गया है दोनों रजिस्टरों में लाखों रुपए की धनराशि अंकित पाई हुई है। रजिस्टरों में जिन व्यक्तियों के नाम अंकित है उनके संबंध में भी जानकारी की जा रही है। यह चारों सट्टेबाज पहले कॉल सेंटर चलाते थे परंतु कॉल सेंटर में अच्छी कमाई ना होने पर एवं देहरादून में फर्जी कॉल सेंटरों के पकड़े जाने के डर से इनके द्वारा कॉल सेंटर बंद करके ऑनलाइन सट्टेबाजी का कार्य शुरू किया गया था।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम
1.. नितिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांधी कालोनी,लेन न0 11, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, हाल- राजेश्वर नगर फेस वन,थाना राजपुर, देहरादून।

2.. अंकित कुमार पाल पुत्र साधू रामपाल निवासी मकान नंबर 56 गौशाला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।

3..उदित कुमार पुत्र श्री विजय पाल निवासी- सिद्धार्थ विहार केनाल रोड, देहरादून

4.. विनीत अरोड़ा पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 01/7 मोहनी रोड, डालनवाला, देहरादून।

अभियुक्तों से बरामदगी– (1).. 12 मोबाइल फोन
(2).. 01वाईफाई एक
(3).. 01लैपटॉप ब
(4)..01 टैब
(5)..02 सट्टे के हिसाब के रजिस्टर
(6).. ₹1,29,000 नकदी ।
(7)..01 कैलकुलेटर।

Pls clik

हाईस्कूल-इंटर बोर्ड के परीक्षा आवेदन की डेट में फिर बदलाव,देखें आदष

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *