एक करोड़ के हाथी दांत समेत 4 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स की वन्य तस्करो पर फिर बड़ी कार्यवाही,हाथी दांत(वजन आठ किलो) कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़


रुद्रपुर। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की संयुक्त कार्यवाही वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व वनप्रभाग रुद्रपुर के साथ काशीपुर रोड पर चार वन्यजीव तस्करो को हाथी दांत(वजन आठ किलो ) के साथ गिरफ्तार किया।
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की संयुक्त कार्यवाही वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व वनप्रभाग रुद्रपुर के साथ काशीपुर रोड पर चार वन्यजीव तस्करो को हाथी दांत(वजन आठ किलो ) के साथ गिरफ्तार किया।


एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की संयुक्त कार्यवाही वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व वनप्रभाग रुद्रपुर के साथ काशीपुर रोड पर चार वन्यजीव तस्करो को हाथी दांत(वजन आठ किलो ) के साथ गिरफ्तार किया।उक्त हाथी दांत को पढ़किया पीपलपढव रेंज तराई वन प्रभाग रुद्रपुर के जंगल से लाया गया है, मृत हाथी की खोजबीन हेतु एसटीएफ व वन प्रभाग की टीम जंगल रवाना हो गई है हाथी के शिकार के संबंध में अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है।

अभियुक्त 1- श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर निवासी गूलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर नंबर २- ऋषि कुमार पुत्र तेलुगू राम निवासी आदर्श नगर धनपुर थाना गदरपुर 3 -सुरजीत पुत्र रूपकिशोर निवासी नई बस्ती गूलरभोज थाना गदरपुर 4- शमशेर सिंह उर्फ शंभू पुत्र सुमन सिंह निवासी पकड़िया गूलरभोज थाना गदरपुर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *