लॉकडाउन में बेरोजगार हुई हरियाणवी मॉडल ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार

लॉकडाउन में खर्चा चलाने के लिए हरियाणवी माॅडल बेच रही थी स्मैक, गिरफ्तार

साइबर ठगों से पौने तीन लाख वास कराए STF ने

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। विकासनगर पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार को सीज कर दिया है। गिरफ्तार तस्करों में एक युवती हरियाणा में मॉडलिंग करती है। दोनों स्मैक पीने के आदी हैं, लेकिन लॉकडाउन में खर्चा ना होने के कारण स्मैक बेचकर अपना खर्चा चला रहे हैं।

फ़ाइल फ़ोटो


गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण राणा 39 पुत्र करण सिंह निवासी शाहपुर थाना देहात, सहारनपुर हाल निवासी फ्लैट नंबर 5ब एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेल नगर देहरादून बागों की ठेकेदारी करता है। जबकि, शिवानी यादव 24 पुत्री सतपाल यादव निवासी फ्लैट नंबर 5ब एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून हरियाणा में मॉडलिंग करती है। अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों स्मैक पीने के आदी हैं। लेकिन, लॉकडाउन में खर्चा ना होने के कारण स्मैक बेचकर अपना खर्चा चला रहे हैं। यह स्मैक वह मिर्जापुर से लेकर आए हैं।


साइबर ठगों से वापस कराए पौने तीनबलाख


1- शिकायतकर्ता आजम निवासी हरिद्वार ने साइबर सेल हरिद्वार में एक प्रार्थना पत्र दिया । जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा फोन कर अपनी बातो के झांसे मे लेकर पेटीएम के माध्यम से 18,100/- (अठारह हजार एक सौ रुपये) रुपये धोखाधड़ी से निकासी कर ली गयी है। हरिद्वार पुलिस द्वारा साईबर थाने से सम्पर्क किया गया जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून से हे0का0 प्रकाश सागर, द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित वॉलेट के नोडल अधिकारियों से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता के 9600/- (नौ हजार छः सौ) रुपये की धनराशि वापस करायी गयी व शेष धनराशि को वापस करवाने हेतु प्रयास जारी हैं। 


2- शिकायतकर्ता मधुसूदन प्रसाद गोदियाल निवासी शक्ति विहार रायपुर देहरादून द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति फोन कर स्वयं को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताते हुये अपनी बातो के झांसे मे लेकर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर क्रेडिट कार्ड से 1,75,755/- (एक लाख पिछत्तर हैजर सात सौ पचपन) रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से निकाल ली गई है।

शिकायत पर साइबर थाने से उ0नि0 हिम्मत सिंह तथा हेड कॉन्स्टेबल(p/t) मुदित वर्मा के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते सम्बंधित वॉलेट के नोडल अधिकारीयो व बैंक से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता के 1,42,757/- (एक लाख बयालिस हजार सात सौ सतावन) रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी। संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।


3- शिकायतकर्ता उमा उपाध्याय निवासी नेहरु ग्राम देहरादून द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर सिम एक्टिवेट कराने हेतु कहा गया, शिकायतकर्ता से सिम एक्टिवेट कराने के नाम पर भेजे गये लिंक के माध्यम से 10/- रुपये का रिचार्ज करने हेतु कहा गया। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त पर विश्वास करते हुये भेजे गये लिंक के माध्यम से 10/- रुपये रिचार्ज करने हेतु अपने डेबिट कार्ड नम्बर OTP आदि  प्राप्त कर उनके खाते से 45,000/- (पैंतालिस हजार) रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से निकासी कर ली गयी। उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उ0नि0 हिम्मत सिंह के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते सम्बंधित वॉलेट के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता के 34399/- (चौंतीस हजार तीन सौ नियानब्बे) रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराये गये।


4- शिकायतकर्ता नीना अग्रवाल निवासी राजा रोड देहरादून द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक शिकायत प्रेषित की गयी जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर  अपनी बातो के झांसे मे लेकर बैंक की गोपनीय जानकारी एवं OTP प्राप्त करन उनके व उनके पिताजी के खाते से कुल 49000/- (उनपचास हजार) रुपये धोखाधड़ी से निकाली ली गई । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते सम्बंधित Dhani Pay वॉलेट के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि 49000/- (उनपचास हजार) रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराये गये।


5- शिकायतकर्ता सुधीर कुमार द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को एक शिकायत प्रेषित की गयी जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गाय कि उनकी स्वंय की गलती  से 12000/- (बारह हजार) की धनराशि उनके यूपीआई खाते से किसी अन्य खाते में स्थानान्तरित हो गयी थी। उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से का0 नरेश चन्द्र व का0 नितिन रमोला के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते सम्बंधित नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि 12000/- (बारह हजार) रुपये की धनराशि वापस करायी गई।


6- शिकायतकर्ता अंजली कुमारी निवासी जोगीवाला देहरादून द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके  बैंक अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बजाज फाइनेंस का एजेंट बताकर प्रीमियम भरवाने के नाम पर गूगल पे के माध्यम से 20000/- (बीस हजार) की धनराशि धोखाधड़ी से निकाली गयी । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक कुलदीप टम्टा व कानि0 पवन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते सम्बंधित वॉलेट के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की संपूर्ण धनराशि 20000/- (बीस हजार) रुपये वापस करायी गई।


7- शिकायतकर्ता संजीव चौधरी निवासी शामली up हाल निवासी gms रोड देहरादून द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा paytm के माध्यम से 10,000/- (दस हजार) रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से निकाली ली गयी। उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक राजेश ध्यानी व कानि0 मनोज बेनीवाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते सम्बंधित वॉलेट के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की संपूर्ण धनराशि 10,000/- (दस हजार) रुपये वापस करायी गई।


साइबर सुरक्षा टिप

कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।

किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support, Alpmix आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।

किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।

कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।

KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें । 

ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।

किसी भी अन्जान व्यक्ति/महिला से फेसबुक या किसी भी सोशल साइट पर दोस्ती का प्रस्ताव स्वीकार न करें ।

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“समझे और समझाये, गैर-पंजीकृत चिट फण्ड के चक्कर मे न आये”

Pls clik

कोरोना से 15 की मौत,388 पॉजिटिव,ब्लैक फंगस से 6 की डेथ

डबरा के नरभक्षी गुलदार को पहले पकड़ो नहीं तो मार दो, चीफ लाइफ वार्डन का आदेश देखें

कोरोना से 15 की मौत,388 पॉजिटिव,ब्लैक फंगस से 6 की डेथ

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *