कर्नाटक के बैंगलुरु में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड और साइबर पुलिस की रेड
देहरादून की महिला से विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने पर की थी धोखाधड़ी
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने टीम को रिपब्लिक ऑफ कैमरून के अंतराष्ट्रीय साइबर अपराधी की गिरफ्तारी पर बीस हज़ार का इनाम टीम को देने की घोषणा की है
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सेंट्रल अफ्रीका का अंतरास्ट्रीय साइबर क्रिमिनल रिपब्लिक ऑफ कैमरून निवासी डिंग बोबगा क्लोवेस उर्फ बॉबी इब्राहिम को उत्त्तराखण्ड एसटीएफ ने बंगलौर से गिरफ्तार किया है।
देहरादून निवासी महिला से विदेशी नस्ल के कुत्ते को बेचने के नाम पर की थी 66 लाख की थीधोखाधड़ी
राज्य गठन के उपरांत प्रथम बार कोई विदेशी रिपब्लिक ऑफ कैमरून का साइबर ठगी में हुआ गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय साइबर क्रिमिनल से बरामद हुए दर्ज़नो मोबाइल फ़ोन,सिम कार्ड्स,लैपटॉप,एटीएम कार्ड्स व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,तेरह लाख भी एकाउंट में फ्रीज
Pls clik
मानसून सत्र…लोकायुक्त….भू कानून व देवस्थानाम एक्ट.. पर टिकी निगाहें
चयनित अर्थ एवम संख्याधिकारियों का 21 दिन का प्रशिक्षण शुरू
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245