रोज 63686 टीकाकरण से दिसम्बर तक शत प्रतिशत लक्ष्य होगा पूरा

31 दिसंबर, 2021 तक टारगेट पूरा करने के लिए अगले 130 दिन में राज्य में प्रतिदिन 63,686 वैक्सीन डोज देनी होंगी

एसडीसी फाउंडेशन ने वैक्सीनेशन मीटर का पांचवां संस्करण जारी किया


अनूप नौटियाल, SDC Foundation की रिपोर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण का दिसम्बर तक शाट प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार को विशेष प्रयास करने होंगे। केंद्र से समय पर टिके की डोज़ मिलने पर ही इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। SDC फाउंडेशन की रिपोर्ट के आधार पर प्रतिदिन 63686 लोगों को वैक्सीन लगने के बाद ही उत्त्तराखण्ड में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा होगा।

हालांकि, सीएम धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत लगातार दिसम्बर तक राज्य में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण की बात कह रहे हैं।

इधर, सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटी फाउंडेशन का उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का पांचवां संस्करण बताता है कि पिछले 10 दिनों के दौरान वैक्सीनेशन में हुई प्रगति से राज्य में वैक्सीनेशन का टारगेट कुछ और आसान हुआ है। टारगेट के लिए प्रतिदिन औसत डोज की संख्या में भी धीरे-धीरे कमी आ रही है।

एसडीसी फाउंडेशन का वैक्सीनेशन मीटर संकेत करता है कि 14 जुलाई को जब वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए 170 दिन बाकी थे तो प्रतिदिन औसतन 65,192 डोज की जरूरत थी। 24 जुलाई को जब 160 दिन बाकी रह गये तो प्रतिदिन का टागरेट बढ़कर 66,157 हो गया। 3 अगस्त को 150 दिन बाकी रह गये थे तो प्रतिदिन का टारगेट 66,267 था। 13 अगस्त को जब टारगेट पूरा करने के लिए 140 दिन बाकी थे तो प्रतिदिन वैक्सीन डोज का टारगेट 64,254 था। अब टारगेट पूरा करने के लिए 130 दिन बाकी रह गये हैं तो प्रतिदिन एवरेज टारगेट कम होकर 63,686 रह गया है।

उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का पांचवां संस्करण जारी करते हुए एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल बताते हैं कि 14 से 23 अगस्त के 10 दिन के बीच वैक्सीनेशन के मामले में प्रदर्शन बेहतर रहा। इस दौरान कुल 7,16,328 वैक्सीन की डोज दी गई। यानी कि हर रोज एवरेज 71,633 डोज वैक्सीन दी गई। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार उम्मीद दिलाती है कि हम सरकार द्वारा निर्धारित 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को दोनों डोज वैक्सीन देने का टारगेट हासिल कर लेंगे।

अनूप नौटियाल के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों 49,34,219 और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। इसके अलावा राज्य में रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 1,28,002 और फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या 1,93,216 है। यानी कुल 80,50,684 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,61,01,368 शॉट दी जानी हैं।

23 अगस्त तक 59,54,739 लोगों को पहली और 18,67,432 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है। कुल मिलाकर अब तक 78,22,171 डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। 31 दिसंबर, 2021 तक टारगेट पूरा करने के लिए अगले 130 दिन में राज्य में प्रतिदिन एवरेज 63,686 वैक्सीन डोज देनी होंगी।

Pls clik

   मानसून सत्र…लोकायुक्त….भू कानून व देवस्थानाम एक्ट.. पर टिकी निगाहें

ब्रेकिंग- अफ्रीका का इंटरनेशनल फ्रॉड उत्त्तराखण्ड एसटीएफ की गिरफ्त में

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *