क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड- खातों के पासवर्ड बदल करोड़ की धोखाधड़ी

टर्नर रोड निवासी सौरभ मैंदोला से साइबर पुलिस की पूछताछ जारी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर भारी लाभ कमाने की बात कहकर दून निवासी कंपनी मालिक ने लगभग 01,14,00,000/- (एक करोड़ चौदह लाख) रुपये हड़प लिये गये।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार गुप्ता निवासी देहरादून द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर एक शिकायत प्रेषित की गयी थी जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे सौरभ मैंदोला द्वारा स्वयं को फाइनेंसर प्लानर एवं एडवाईजर कम्पनी का मालिक बताते हुये उनकी धनराशि को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर भारी लाभ कमाने की बात कहकर लगभग 01,14,00,000/- (एक करोड़ चौदह लाख) रुपये हड़प लिये गये।

शिकायत पर थाना साइबर क्राईम देहरादून पर अभियोग पंजीकृत कर अभियोग अन्वेषण हेतु निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला के सुपुर्द किया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्तो द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बरो, बैंक खातो एवं सम्बन्धित ट्रेडिंग कम्पनियों से विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तो अभियुक्त सौरभ मैंदोला निवासी टर्नर रोड, देहरादून द्वारा वादी के ट्रेडिंग खातो के पासवर्ड बदलना तथा वादी के नाम से नई आईडी बनाकर वादी से करोड़ो की धोखाधड़ी करना पाया गया ।

सौरभ से पूछताछ पर महत्वपूर्ण जानकारिया प्राप्त हुयी । अभियुक्त से पूछताछ में अन्य के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी एवं कई अहम सुराग मिले है, जिसके सम्बन्ध में विवेचना जारी है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा साथ में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणो के विरुद्ध साक्ष्य संकलन हेतु विवेचना जारी है ।

इस क्रम में अभियोग में क्रिप्टोकरेंसी मे आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया जायेगा । गौरतलब है कि पूर्व में पॉवर बैंक घोटाले में सर्वप्रथम क्रिप्टोकरेंसी मामले में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था

अभियुक्तगण-
1- सौरभ मैंदोला पुत्र राकेश कुमार मैंदोला निवासी मेफियर ऐवेन्यू, लेन नं- सी-19 म0न0 70, टर्नर रोड, देहरादून ।

पुलिस टीम-
1- निरीक्षक श्री त्रिभुवन रौतेला
2- उ0नि0 राजेश ध्यानी
3- कानि0 मनोज बेनीवाल
4- कानि0 चा0 सुरेन्द्र कुमार

साइबर सावधानी अपीलः- प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि ऑनलाई नौकरी दिलाने/निवेश में भारी लाभ कमाने, लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी, पॉलिसी में बोनस के प्रलोभन में न आयें तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचे । पहले ऐसे किसी भी ऑफर की जांच कर ले। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें। यदि आप किसी व्यक्ति के माध्यम से अपनी जमा पूंजी को क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश कर रहे है तो अपने स्तर से सम्बन्धित व्यक्ति का सत्यापन कर ले तथा अधिक सतर्कता के बाद ही अपनी जमा पूंजी को कही भी निवेश करें ।

Pls clik

IAS दीपक रावत को बड़ी जिम्मेदारी

प्रो. भट्ट बने बहुगुणा विवि के प्रति कुलपति

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *