बेखौफ- रोशनाबाद जेल से खूंखार अपराधी पहलवान ने सोने की चेन की रंगदारी मांगी

एसटीएफ की रेड में जेल में मिले मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मोबाइल चार्जर

जेल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर डीजीपी सख्त, आईजी जेल को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार। हरिद्वार की रोशनाबाद जेल मे बंद खूंखार अपराधी जेल से डेढ़ लाख रुपए मूल्य की सोने की चेन की रंगदारी मांनग रहे है। ये अपराधी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रंगदारी भी मांग रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी से चेन लेने गए साहिल अली व परवेज को धर दबोचा।

जेल से चल रहा बदमाश पहलवान

रविवार को एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने रोशनबाद जेल में रेड डालकर दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक मोबाइल चार्जर बरामद किया। डीजीपी ने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए आईजी जेल और एसटीएफ को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रावाई के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि रोशनाबाद जेल मे बंद वैभव बंसल को जेल में ही बंद किसी खूंखार अपराधी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। खूंखार अपराधी वैभव की पत्नी को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से डरा-धमकाकर पति की सलामती के लिए सोने की चैन फिरौती में मांग रहा है। डीजीपी के निर्देश पर एसटीएफ ने मामले की जांच की तो रोशनाबाद जेल में बंद इंतेजार पहलवान और नावेद आलम के जेल से फोन का प्रयोग करने की बात का पता चला।


एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अपराधी पहलवान तथा नावेद आलम द्वारा बताए गए स्थान पर वैभव की पत्नी को सोने की चैन लेकर भेजा गया। वहां पर नावेद आलम का दोस्त साहिल अली चेन लेने आया, जिसे एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके तुरंत बाद ही नावेद आलम ने अपने भाई परवेज आलम को साहिल से चेन लेने भेजा, उसे भी एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चेन की कीमत डेढ़ लाख बतायी गयी।

इसके बाद एसटीएफ तथा हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने रोशनाबाद जेल मे रेड डाली। जेल से दो  मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक मोबाईल चार्जर बरामद किया गया। एसटीएफ जेल मे अवैध रुप से बरामद मोबाइल फोन और सिम कार्ड में जेल कर्मचारियों की संलिप्ता की जांच में जुट गई है।

आपराधिक इतिहास :- इतंजार पहलवान पुत्र भूरा निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ0प्र

  1. मु0अ0स0 215/12 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना झबरेड़ा हरिद्वार
  2. मु0अ0स0 187/12 धारा 392/120 बी ,411 भादवि थाना झबरेड़ा हरिद्वार
  3. मु0अ0स0 193/12 धारा 307,147,148,149 भादवि थाना झबरेड़ा हरिद्वार
  4. मु0अ0स0 194/12 धारा 413,420 भादवि थाना झबरेड़ा हरिद्वार
  5. मु0अ0स0 120/12 धारा 147,148,149 ,364,302,34 भादवि थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ0प्र
  6. मु0अ0स0 132/12 धारा 147,148,149 ,452,302,341,120 बी भादवि थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ0प्र
  7. मु0अ0स0 274/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ0प्र
  8. मु0अ0स0 357/12 धारा 392/411 भादवि थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर उ0प्र
  9. मु0अ0स0 525/12 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर उ0प्र
  10. मु0अ0स0 439/12 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर
  11. मु0अ0स0 353/12 धारा 392 भादवि थाना भवन शामली
  12. मु0अ0स0 416/12 धारा 392 भादवि थाना भवन शामली
  13. मु0अ0स0 248/12 धारा 379/411 भादवि थाना ननौता सहारनपुर
  14. मु0अ0स0 330/12 धारा 392/411 भादवि थाना सरसावा सहारनपुर
    15 मु0अ0स0 284/12 धारा 392 भादवि थाना सरसावा सहारनपुर
  15. मु0अ0स0 371/12 धारा 307 भादवि थाना सरसावा सहारनपुर
  16. मु0अ0स0 330/12 धारा 392/411 भादवि थाना सरसावा सहारनपुर
  17. मु0अ0स0 217/12 धारा 392 भादवि थाना फतेहपुर सहारनपुर
  18. मु0अ0स0 361/12 धारा 392 भादवि थ़ाना परिक्षतगढ़
    20 मु0अ0स0191/13 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थ़ाना परिक्षतगढ़
    21 मु0अ0स0 449/12 धारा 394,302,411,120बी भादवि थ़ाना परिक्षतगढ़
    22 मु0अ0स0 424/12 धारा 392 भादवि थ़ाना परिक्षतगढ़
    23 मु0अ0स0 138/12 धारा 392 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ
    24 मु0अ0स0 321/12 धारा 395,397,412, 120 बी भादवि थाना मेडिकल मेरठ
    25 मु0अ0स0 289/12 धारा 392 भादवि थाना नजीबाबाद बिजनोर
    26 मु0अ0स0 308/12 धारा392,411 भादवि थाना चरथावल मुजफ्फनगर
    27 मु0अ0स0 57/12 धारा 392,120बी 411भादवि थाना जसपुर उधमसिंह नगर
    28 मु0अ0स0 534/12 धारा 392, भादवि थाना चरथावल मुजफ्फरनगर
  19. नावेद आलम पुत्र रियासत अली निवासी बहादराबाद हरिद्वार
    मु0अ0स0 185/19 धारा 302,120बी भादवि थाना बहादराबाद

पुलिस टीम –
एस0टी0एफ0 व हरिद्वार पुलिस

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *