दून में उठी किरन के हत्यारों को फांसी देने की मांग

9 फरवरी 2012 – दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में किरन नेगी की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी थी

अविकल उत्तराखंड


देहरादून। दस साल पहले दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में हुए किरन नेगी जघन्य हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने बेटी किरन नेगी व दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि यह घटना 9 फरवरी 2012 में दिल्ली की नजफगढ़ में हुई। एक गरीब परिवार की बेटी किरण नेगी जो अपने पिता की बड़ी बेटी होने के कारण उनकी मदद करके उनका सहारा बनी हुई थी. एक दिन शाम को जब वह पैदल ही अपनी सहेलियों के साथ घर वापस लौट रही थी तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उसी रास्ते में अगवा कर लिया और फिर उसका गैंगरेप कर उसके साथ मारपीट के अलावा उसके शरीर को भी बुरी तरह से क्षति पहुंचाई और उसे अधमरा करके छोड़कर भाग गए, बाद में अस्पताल में किरन नेगी ने दम तोड़ दिया.

इस केस में अभी तक न्याय नहीं मिलने से किरन के परिवार व समाज के लोग अति आक्रोशित हैं हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने उन बलात्कारियों को फांसी की सजा सुनाई पर मामला माननीय उच्चतम न्यायालय में जाने से लगभग 6 साल से उसका फैसला नहीं हो पा रहा है. विरोधी पक्ष हाईकोर्ट के फैसले को बदलने का दबाव डाल रहे हैं जिससे इस केस को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस को कमजोर बनाया जा सके.

दिल्ली हितैषिणी गढ़वाल सभा, उत्तराखंड एकता मंच, उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच एवं समस्त सामाजिक संस्थाएं किरन के परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए वर्षों से प्रयासरत है.


इधर, अखिल गढ़वाल सभा ने भी घटना की भर्त्सना करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय से मांग करते हुए कहा कि हाईकोर्ट की फांसी की सजा को बरकरार रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र फांसी दी जाए ।


शुक्रवार को सरस्वती विहार चौक माता मंदिर रोड अजबपुर खुर्द में सैकड़ों लोगों द्वारा स्वर्गीय किरण नेगी और उसके परिवार को न्याय दिलाने की की मांग का पुरजोर समर्थन किया. इस अवसर पर अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना महासचिव गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट कोषाध्यक्ष संतोष गैरोला सह सचिव दिनेश बौडाई, संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट प्रचार सचिव अजय जोशी प्रबंध सचिव वीरेंद्र असवाल, पंचम सिंह बिष्ट कैलाश तिवारी श्रीमती विजयलक्ष्मी गुसाईं श्रीमती राजेश्वरी नेगी प्रदीप कुकरेती , दर्शन लाल बिंजोला पार्षद आशीष गुसाईं ,दीपक काला , पुष्कर सिंह नेगी, श्रीमती द्वारिका बिष्ट श्रीमती राजेश्वरी नेगी, श्री राज मोहन सिंह रावत, कैलाश रमोला, अनूप सिंह फर्त्याल, दिनेश जुयाल, एसपी बडोनी, कुंदन सिंह, राणा , विनोद सिंह पुंडीर व दौलत सिंह कंडारी आदि उपस्थित थे।

Pls clik

ग्राफिक एरा में 624 तरह के मोमोज बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *