आयोग ने आरएमएस टेक्नोसॉल्यूशन प्रा०लि० को भेजा कारण बताओ नोटिस

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले से चर्चा में आयी आर०एम०एस० टैक्नोसॉल्यूशन प्रा०लि०, लखनऊ को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं सम्पन्न कराने में हुई अनियमितता के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आयोग के सचिव सुरेंद्र रावत ने लखनऊ स्थित कम्पनी के CEO को नोटिस जारी किया जाए।

दूसरी ओर, Ukssssc नकल घोटाले में राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात राजबीर सिंह को STF ने गिरफ्तार किया है।

Uksssc की ओर से भेजा गया कारण बताओ नोटिस की मूल भाषा

सेवा में,

मुख्य कार्यकारी अधिकारी,

आर०एम०एस० टैक्नोसॉल्यूशन प्रा०लि०,28- प्रथम तल, आदर्श काम्प्लेक्स, इंजीनियरिंग कालेज कासिंग, सेक्टर-ई जानकीपुरम् लखनऊ – 226021

विषय : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं सम्पन्न कराने में हुई अनियमितता के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस ।

महोदय,

उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि आपकी कम्पनी आर०एम०एस० टैक्नोसॉल्यूशन प्रा०लि० द्वारा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न पदों हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का संचालन किया गया है। आयोग द्वारा आपके संस्थान के माध्यम से दिनांक 4 व 5 दिसम्बर 2021 को करायी गयी स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं दिनांक 26 सितम्बर 2021 को आयोजित करायी गयी सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक किये जाने के संबंध में स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की जा रही जांच में उपरोक्त परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक किये जाने के संबंध में प्रथम दृष्टया आपके संस्थान की संलिप्तता परिलक्षित हुई है जोकि एक गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है।

स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई गड़बडी के संबंध में पंजीकृत मुकदमे की विवेचना के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो अपराधी (जयजीत दास एवं अभिषेक वर्मा) आपकी कम्पनी के कर्मचारी है अर्थात् परीक्षा के पेपर लीक करवाने में आपकी कम्पनी के कर्मचारियों की संलिप्तता पायी गयी है। आपराधिक एवं कदाचारयुक्त कृत्य से आयोग की छवि धूमिल होने के साथ ही उक्त परीक्षाओं की संवेदनशीलता एवं शुचिता बाधित हुयी है।

उपरोक्त आपराधिक एवं कदाचारयुक्त कृत्य हेतु क्यों न आपके संस्थान के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाते हुए आपकी फर्म को काली सूची में डाल दिया जाय।

अतः इस सम्बन्ध में सम्पूर्ण वस्तुस्थिति / तथ्यों सहित कारण बताते हुये अपने संस्थान का पक्ष आयोग के समक्ष इस पत्र के निर्गत होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें। उक्त अवधि के भीतर यदि आपके संस्थान का कोई उत्तर आयोग में प्राप्त नहीं होता है तो यह मान लिया जाएगा कि संस्थान को इस सम्बन्ध में कुछ नहीं कहना है और तदोपरान्त आयोग द्वारा नियमानुसार निर्णय ले लिया जाएगा।

भवदीय,

(सुरेन्द्र सिंह रावत) सचिव।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला:अब तक 32

यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने राजबीर निवासी लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार किया अभियुक्त ने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों को साथ ले जाकर धामपुर में नकल के सेंटर में प्रश्न पत्र लीक कराया गया था गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया अभियुक्त राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में नियुक्त है

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *