उत्त्तराखण्ड क्राइम डायरी- एक महीना और 48 इनामी बदमाश अरेस्ट

भवाली में गुलदार खाल समेत दो वन्य जीव तस्करों अनिल कुमार जोशी व विनोद कुमार आर्या को अरेस्ट किया

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड पुलिस ने बीते एक माह में 48 इनामी बदमाश गिरफ्तार किते। कुल 1089 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
अभियान के अन्तर्गत इस अवधि में 17 प्रदेश के व 31 अन्य राज्यों के 48 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारण्टों में वांछित चल रहे 450 वारण्टियों की भी गिरफ्तारी की गई है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि 81 हिस्ट्रीशीटरों एवं 245 सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न अधिनियम एवं आईपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया था, यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। फरार चल रहे वांटेड बदमाशों इनामी राशि बढ़ायी जाएगी।

प्रदेश में ईनामी, वांछित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के लिए 1 अगस्त से एक माह का एक विशेष अभियान चलाया गया।


        
भवाली में दो वन्य तस्कर गिरफ्तार,गुलदार की खालव दांत बरामद

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। एसटीएफ ने कुमायूँ रेंज के भवाली थाना क्षेत्रार्न्तगत सेनोटोरियम के पास से दो वन्य तस्करों को गिरफ्तार किया । तस्करों के कब्जे से एक लैपर्ड (गुलदार) की खाल व 3 लेपर्ड दाँत बरामद किये गये। बरामद खाल की लम्बाई करीब 7 फीट व  चौड़ाई करीब 4 फीट है।   अभियुक्तगणों के विरूद्व थाना भवाली में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया गया।

वन्य जीव तस्करों अनिल कुमार जोशी व विनोद कुमार आर्या ने पूछताछ में बताया कि भवाली वन प्रभाग  में साल भर पहले फंदा डालकर गुलदार को मारा था। ये तस्कर पहले भी कई बार अवैध वन्य जीव अंगो की तस्करी उत्तर प्रदेश व दिल्ली आदि राज्यों में कर चुके है।
        एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कुमाऊँ के जंगलों में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार करने की काफी समय से जानकारी मिल रही थी। जिस पर सीओ एसटीएफ कुमाऊँ परिक्षेत्र को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में टीम द्वारा एक लैपर्ड (गुलदार) की खाल व 03 दाँत टीम द्वारा बरामद किए गए है तथा दो शातिर वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एसटीएफ के हाथ लगी है। जिन पर आगे कार्यवाही की जायेगी।

इस मामले में सीओ एसटीएफ डाँ पूर्णिमा गर्ग के दिशा निर्देशन में निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ व कोतवाली भवाली की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था । शनिवार को दो वन्य तस्करों की गिरफ्तारी की गई।

इससे पूर्व इसी साल  10 फरवरी को खटीमा क्षेत्र में एक लैपर्ड (गुलदार) की खाल व 1 मार्च को बेरीनाग इलाके में 6 लैपर्ड (गुलदार) की खाल व नाखून बरामद किये गये है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरणः-
1. अनिल कुमार जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी ग्राम श्याम खेत, थाना भवाली, जिला नैनीताल, उम्र 40 वर्ष।
2. विनोद कुमार आर्या पुत्र चनीराम, निवासी कालीपुर, गौलापार, हल्द्वानी, जिला नैनीताल। उम्र 31 वर्ष।

बरामदगी का विवरणः-
01 लैपर्ड की खाल व 03 दाँत एक वाहन आल्टो कार संख्या- युके04 एन 7620।

गिरफ्तारी टीम
एस0टी0एफ0, कुमाँयू युनिट, पन्तनगर टीम
1.उप निरीक्षक के0जी0मठपाल
2.उप निरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
3.हे0का0(प्रो0) प्रकाश चन्द्र भगत
4.का0 प्रमोद रौतेला
5.का0 मनमोहन सिंह
6.का0 महेन्द्र गिरी
7.का0 किशोर कुमार
8.का0 रियाज अख्तर
9.का0 गुरवन्त सिंह
10.का0 नवीन कुमार

थाना भवाली टीम
1=एसएसआई श्री प्रकाश सिंह मेहरा
2-कॉन्स्टेबल अजय कुमार

प्रवक्ता मुख्य परीक्षा अक्टूबर में हरिद्वार में आयोजित की जाएगी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *