रुद्रपुर में एक ही परिवार के चार लोगोँ की हत्या कर घर में गाड़ देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस घर में खुदाई कर रही है। पूरा मामला संपत्ति को हथियाने से जुड़ा है।

पूरा मामला साल भर पुराना बताया जाता है। आरोपिने अपने सास ससुर व दो सालियों की हत्या कर शव घर में ही दफना दिए।
यह link भी क्लिक करें
सास-ससुर और दो सालियों की हत्या कर शवों को घर में दफनाया