अफगानिस्तान में फंसे 12 उत्तराखंडियों की सूचना उत्त्तराखण्ड पुलिस को मिली

साइबर अपराधी को पकड़वाया, आंध्र प्रदेश के पुलिस अधिकारी को उत्त्तराखण्ड एसटीएफ ने किया सम्मान

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।  पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं प्रवक्ता  नीलेश आनन्द भरणे  ने बताया कि पुलिस अफगानिस्तान में फंसे प्रदेशवासियों का विवरण एकत्रित कर रही है। अभी तक 12 लोगों के फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली है।

उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को 112 नंबर हेल्पलाइन पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 12 व्यक्तियों के विवरण  नाम, पता, मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि उनके परिजनों अथवा परिचितों ने उपलब्ध करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि  अफगानिस्तान में फंसे प्रदेश के नागरिकों की सहायता के लिए  डायल 112 हेल्पलाइन जारी की गयी है।

साइबर अपराधी की गिरफ्तारी में सहयोग पर एसटीएफ ने आन्ध्रप्रदेश के पुलिस अधिकारी को सम्मानित किया

उत्त्तराखण्ड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी की गिरफ्तारी में सहयोग करने पर विजयवाड़ा , आंध्र प्रदेश के पुलिस अधिकारी को सम्मानित किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 14 जून 2021 को जनपद देहरादून की शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज हुआ था । इन साइबर अपराधियों की लोकेशन भरतपुर राजस्थान में मिली।

उन्होंने बताया कि कुल  तीन अपराधियों में से दो अपराधियों को जनपद भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन गिरोह का सरगना  चेन्नई, तमिलनाडु  भाग गयया।  उत्त्तराखण्ड एसटीएफ की एक टीम को  फरार सरगना  की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया।

एसटीएफ ने जनपद विजयवाडा, आन्ध्र प्रदेश पुलिस से कांटेक्ट किया । साइबर अपराधी की गिरफ्तारी में विजयवाडा पुलिस के अधिकारी पुलिस कान्सटेबल (पी0सी0) एस. श्रीनिवास ने अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त एसटीएफ टीम के साथ मिलकर थाना अतकुरू क्षेत्र के टोल बैरियर पर पूरी रात चैकिंग में सहयोग किया । साथ ही स्थानीय व्यक्तियों व अन्य पुलिस अधिकारियों के बीच उत्त्तराखण्ड एसटीएफ टीम के लिये भाषा अनुवादक के रूप में भी सहयोग किया ।

नतीजतन अपराधी की गिरफ्तारी हो सकी। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा उक्त पुलिस अधिकारी का प्रशस्ति पत्र विजयवाडा आन्ध्र प्रदेश भेजा गया एवं सम्मानित करने हेतु उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई साथ ही साथ भविष्य में अपराधियों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही में इसी प्रकार सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी है।

Pls clik

ब्रेकिंग- विवि व डिग्री कालेज में 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे स्टूडेंट्स- SOP जारी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *