क्राइम- नौकरी के नाम पर ठगने वाला फर्जी आर्मी अधिकारी गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स ने फर्जी आर्मी लेफ्टीनेंट गिरफ्तार किया

देहरादून। एसटीएफ ने सेना में लेफ्टिनेंट बता कर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सचिन अवस्थी नाम का व्यक्ति आर्मी की यूनिफार्म पहन कर ठगी करता था।

फ़र्ज़ी स्टार लगी यूनिफार्म पहनना और आई कार्ड आदि बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाको में घूमने की सूचना मिलने पर सचिन अवस्थी को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने गिरफ्तार किया।

गोपनीय स्थान पर पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी लोगो को नौकरी का लेटर देने की बात सामने आ रही है जिसकी एवज़ में पैसा भी लिया गया।

अभियुक्त सचिन अवस्थी के घर से सर्च में लैपटॉप में फ़र्ज़ी नौकरी देने से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए है। साथ ही आर्मी की यूनिफार्म,आई कार्ड व आर्मी के अन्य सामान भी बरामद हुए।

इसके द्वारा एक व्यक्ति से आर्मी में सैनिक के पद पर भर्ती के लिए 2 लाख रुपये लिए जाना प्रकाश में आया है । अभियुक्त अभ्यर्थियों से अपने पीएनबी, एसबीआई के खातों में जमा करवाता था। खातों की डिटेल प्राप्त की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता


सचिन अवस्थी, पुत्र राजेन्द्र अवस्थि निवासी आबू नगर जी0टी0 रोड फतेहपुर।


बरामदगी का विवरण-


एक लैपटाॅप, दो मोबाईल फोन, विभिन्न बैंकोें के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आर्मी आफिसर के फर्जी पहचान पत्र, आर्मी में भर्ती के फर्जी ज्वानिंग लेटर, इण्डियन आर्मी की वर्दी/बूट और फर्जी दस्तावेज आदि अन्तर्गत धारा 170/171/419/420/ 467/468 /471 भादवि थाना क्षेत्र पटेलनगर देहरादून

Pls clik

गायिका सपना अवस्थी का पहली कुमाऊंनी फिल्म से क्या नाता रहा, जानिए

उत्त्तराखण्ड के विकास में सहयोग करेगा नीति आयोग

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *