एसटीएफ ने दबोचे दो ईनामी बदमाश, अब साइबर डिक्शनरी देख रहें सतर्क

साइबर निर्देशिका पढ़ अपराधियों के चंगुल से बचें

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। एसटीएफ ने दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश गुड्डू को बिजनौर/खानपुर के जंगल से पकड़ा जबकि दूसरे ईनामी बदमाश मोनू खान को बदायूं से गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने दी।

इसके अलावा एसटीएफ ने हिंदी व अंग्रेजी में साइबर निर्देशिका तैयार की है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने कहा कि साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसने से बचने के लिए साइबर निर्देशिका पढ़ने से जनता को विशेष लाभ होगा।

बिजनौर के जंगल से ईनामी गुड्डू को किया गिरफ्तार

वर्ष 2021 में गंगनहर हरिद्वार से सरेआम महिला से ज्वैलरी और नगदी लूटने वाले पच्चीस हज़ार के ईनामी बदमाश गुड्डू को स्पेशल टास्क फोर्स ने मुठभेड़ के बाद खानपुर/बिजनौर के लगे जंगल इलाके से गिरफ्तार किया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि ईनामी बदमाश थाना गंगनहर हरिद्वार और थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से लूट में साथ ही मंगलौर पुलिस से मुठभेड़ मामले में भी था वांछित था।

बिजनौर निवासी गुड्डू पर पूर्व में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे जिसमे 2007 में बिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़ के अलावा 2013 में मुजफ्फरनगर में डकैती के मामले दर्ज हैं। 2004 में मोदीनगर में गैंगस्टर एक्ट भी लगा था । ईनामी गुड्डू पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपना नया गैंग बनाकर आपराधिक वारदातो को अंजाम देने की कोशिश में था लेकिन उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।

बदायूं से किया ईनामी मोनू को गिरफ्तार

हत्या व हत्या के प्रयास का मुल्जिम दस हज़ार के ईनामी बदमाश मोनू खान को एस. टी. एफ. उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश के इस्लाम नगर,जनपद बदायूं से पिस्टल सहित गिरफ्तार किया। देर रात चले अभियान में एस.ओ.जी. बदायूं और उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की कुमाऊं टीम के संयुक्त अभियान में मोनू खान को पकड़ा गया।मोनू खान जनपद उधमसिंहनगर से हत्या के प्रयास के बाद फरार चल रहा था।

हिन्दी व अंग्रेजी में जारी की गयी साइबर निर्देशिका

स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा आम जनता को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतु हिन्दी व अग्रेजी भाषा में साइबर निर्देशिका जारी की गई है। ।बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में देश के विभिन्न राज्यो से साईबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई झटकने के लिए अपराध के नये- नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा लगातार देशभर से ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी एंव ऐसे अपराधों से बचाव हेतु आम-जनता को निरन्तर जागरुकता संदेशों एव कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास किये जा रहे है ।

इसी क्रम साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा निरन्तर प्राप्त हो रही साइबर घटनाओं पर कार्यवाही करते हुये *विगत 10 माह में लगभग 2,00,00, 000 ( दो करोड रुपये ) की धनराशि साइबर अपराधियों से पीडितो की सुरक्षित कर वापस करायी गयी* ,तथा साथ ही साइबर अपराधों में सलिप्त अपराधियों की राज्य ही नही अपितु देशभर में जानकारी प्राप्त कर ऐसे अपराधियों की निरन्तर गिरफ्तारी कर ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है, साथ ही विभिन्न वर्गो के लोगो के साथ समंजस्य स्थापित कर ऐसे अपराधों पर रोक लगाये जाने हेतु सुझाव प्राप्त किये जा रहे है

प्राप्त सुझाव के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स के निर्देशन में ऐसे अपराधों के बचाव हेतु साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा आम जनता के लिये हिन्दी व अग्रेजी भाषा में एक साइबर निर्देशिका का प्रकाशन किया जा रहा है जिसमें वर्तमान में प्रचलित विभिन्न साइबर अपराधों (*बैक/कम्पयुटर/मोबाइल/सोशल मीडिया सम्बन्धी* ) से बचाव हेतु निर्देश जारी किये गये है। इनके व्यापक प्रचार प्रसार कर ऐसे अपराधों से बचाव किया जा सकता है । निर्देशिका में बहुत ही सरल माध्यम से साइबर अपराधों से बचाव हेतु छोटे-छोटे सन्देश जारी कर आम-जनता को ऐसे अपराधों के बचाव के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है ।

अपील


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा उक्त निर्देशिका के जारी किये जाने पर आम जनता से अपील की जाती है, कि प्रत्येक स्तर पर उक्त निर्देशिका का जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय जिससे की समाज के प्रत्येक वर्ग को साइबर अपराधों से बचाव किया जा सके , तथा साथ ही यदि किसी भी आम-जनमानस या सरकारी/ वित्तीय या गैर वित्तीय संस्थान द्वारा किसी भी प्रकार का साइबर जागरुकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन से किसी भी प्रकार की साहयता की आवश्यकता हो तो आप साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की मेल आई-डी या व्यक्तिगत रुप से आकर सम्पर्क कर सकते है, तथा यदि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध सम्बन्धी कोई घटना घटित हो तो वह साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की मेल आईडी व साइबर हैल्प लाईन (1930) पर तत्काल सम्पर्क कर सकते है ।

Pls clik

कक्षा 11 में प्रवेश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए निर्देश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *