फरार इनामी शिक्षक दो साल बाद यूपी से गिरफ्तार

सहायक अध्यापक विजयवीर ने 2019 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में बैठाये थे मुन्ना भाई।

अविकल उत्त्तराखण्ड

रुद्रपुर/देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने दो साल से फरार 5 हजार के इनामी शिक्षक को गजरौला से गिरफ्तार किया। फरार आरोपी शिक्षक पर थाना रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर में मामला दर्ज है। आरोपी शिक्षक ने 2019 में उत्त्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहायक अध्यापक परीक्षा में 22 लोगों को छद्म नाम से परीक्षा दिलवाई थी।


इस मसले में सीओ एसटीएफ डा0 पूर्णिमा गर्ग द्वारा निरीक्षक एम0पी0 सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था । 28-ल फरवरी की रात्रि एसटीएफ की टीम द्वारा कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर थाना रुद्रपुर के 5000/रु0 के ईनामी विजयवीर पुत्र खचेड़ू सिंह निवासी रजबपुर, अमरोहा को इन्द्रा चौक, गाजियाबाद,उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त करीब 02 वर्ष से फरार चल रहा था, उसके गजरौला स्थित एक किराये के मकान में छिपकर रहने की सूचना मिलने पर एसटीएफ द्वारा यह कार्यवाही की गयी है ।


गौरतलब है कि अभियुक्त सरकारी जुनियर हाईस्कूल अफजलपुरलूट,रजबपुर जनपद अमरोहा में सहायक अध्यापक है, और उसके द्वारा अपने लाभ के लिए वर्ष 2019 में उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक एल0टी0 व कनिष्क सहायक डाटा एण्ट्री आपरेटर की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में सुनियोजित षडयन्त्र के तहत जनपद उ0सिं0नगर के 22 अभ्यर्थियों को छदम् अभ्यर्थियों के माध्यम से परीक्षा दिलवाई गयी। गड़बड़ी सामने आने पर आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में थाना रुद्रपुर में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया ।


एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वर्ष के आरम्भ में उत्तराखण्ड एसटीएफ अब तक 05 ईनामी अपराधियों को जेल भेज चुकी है । वर्ष 2019 में ईनामी विजयवीर और उसके एक साथी के खिलाफ थाना रुद्रपुर में धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज हुआ था, जो तभी से फरार चल रहा था। उस पर 5000रु.का ईनाम घोषित किया गया था जिसे गजरौला जनपद अमरोहा, उ0प्र0 से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- विजयवीर पुत्र खचेड़ू सिंह निवासी ग्राम जलालपुर कलां थाना रजबपुर जनपद अमरोहा, उ0प्र0 उम्र 56 वर्ष ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0स0सं0 438/19धारा 419,420,468,471,120बी भा0द0वि0 थाना रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम

  1. उपनिरीक्षकके0जी0मठपाल
  2. उपनिरीक्षकबृजभूषणगुरूरानी
  3. का0 हे0का0(प्रो0) प्रकाशभगत
  4. का0 महेन्द्र गिरि
  5. का0 किशोर कुमार
  6. का0 मनमोहन सिंह
  7. का0 सुरेन्द्र सिंह कनवाल

कोतवाली रुद्रपुर टीम
एस0आई0 अशोक कुमार
का0 337 रिशव आर्य

Pls clik

विजिलेंस ने समीक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *