उत्त्तराखण्ड एसटीएफ ने मुंबई में फ्रॉड नाइजीरियन को किया अरेस्ट

22 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी में STF को थी तलाश

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर क्राइम पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई में दबिश देकर 22 लाख से अधिक के साइबर फ्रॉड में मामले में में वांछित चल रहे एक विदेशीयनाइजीरियनद्ध नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दर्जनों मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि बरामद किए हैं। इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में गुजरात से गिरफ्तार किया गया था, जो जिला कारागार देहरादून में बंद है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- Ruben Duazei @ Stanley R/O लागोस नाईजीरिया हाल निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र ।


एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि देहरादून निवासी राकेश चन्द्र बहुगुणा ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी कि उनकी एक विदेशी महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई। महिला ने स्वयं एक विदेशी कम्पनी में कार्यरत होना बताते हुए उक्त कम्पनी को मुम्बई स्थित व्यापारी से “MONGOGO WILD NUTS SEED” खरीद कर उन्हें अधिक कीमत पर उनकी कम्पनी को बेचकर भारी मुनाफा कमाने की बात कही। इसके बाद महिला ने मुम्बई स्थित व्यापारी एवं स्वयं की कम्पनी से शिकायतकर्ता का ई.मेल एवं फोन से सम्पर्क कराया।

शिकायकर्ता द्वारा उनकी बातो में आकर मुम्बई स्थित व्यापारी से सम्पर्क कर MONGOGO WILD NUTS SEED खरीदने हेतु विभिन्न किस्तो में कुल 22,39,000/- (बाइस लाख उन्तालिस हजार) उनके बताए गये खातों में जमा कराकर धोखाधड़ी की गई।


एसएसपी ने बताया कि बहुगुणा की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और प्रकरण के अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल, ई.वालेट तथा बैंक खातों के बारे में जानकारी ली और एक पुलिस टीम तत्काल दिल्ली और महाराष्ट्र रवाना की। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से आज मुम्बई से गिरोह के सरगना नाइजीरियन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसका स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर देहरादून लाया जा रहा है ।


अभियुक्त से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि उनके सहयोगी जो फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर विभिन्न लोगों को दोस्ती कर उन्हे विदेश से व्यापार कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते हैं। अभियुक्त से पूछताछ में कई अहम सुराग प्रकाश में आये हैं।

अपराध का तरीका


अभियुक्तगण फेसबुक पर विदेशी बनकर दोस्ती का प्रस्ताव भेजते है व उन्हे अपनी बातो के झांसे में लेकर भारत से MONGOGO WILD NUTS SEED एवं अन्य सामान खरीद कर उन्हे अधिक कीमत में विदेशी कम्पनियों को बेचकर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर जाल में फंसाते हैए तथा उक्त MONGOGO WILD NUTS SEED /ध्अन्य सामान खरीदने हेतु विभिन्न बैंक खातो में धनराशि प्राप्त कर धोखाधड़ी करते है । जिस कार्य हेतु फर्जी आई0डी0 पर सिम प्राप्त कर उक्त सिमो पर मर्चेन्टध्ई.वॉलेट खोलकर उनसे बैक खातो को लिंक करवाकर लोगो से फ्रॉड करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- Ruben Duazei @ Stanley R/O लागोस नाईजीरिया हाल निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र ।

बरामदगी-
1- मोबाइल फोन- 15
2- लैपटॉप-03
3- टैबलेट- 02
4- अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण

Pls clik

ब्रेकिंग- उत्त्तराखण्ड शिक्षा विभाग में प्रमोशन ही प्रमोशन, देखें सूची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *