मातृभूमि को नमन व बड़ों का आशीर्वाद ले चुनावी बिगुल बजा गए गोदियाल

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से कांग्रेस भवन तक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को हुआ जोरदार स्वागत

प्रभारी देवेंद्र यादव, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, करण माहरा,रणजीत रावत, तिलकराज बेहड़, जीतराम व भुवन कापड़ी ने भाजपा व केजरीवाल पर किये जबरदस्त प्रहार

दरार भी झलकी, प्रीतम सिंह-रणजीत रावत का जुलूस अलग से निकला

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपनी  पारी के आगाज़ के साथ ही चुनावी रणभेरी बजा दी। मौका था कांग्रेस मुख्यालय में नई जिम्मेदारी संभालने का। केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में पार्टी के नव नियुक्त सभी दिग्गजों ने एक स्वर में चुनावी जीत का शंखनाद कर राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया। वक्ताओं ने भाजपा व केजरीवाल को दो टूक शब्दों में खूब खरी खरी सुनाई। इस पर कार्यकर्ताओं के जोश ने साफ संकेत दे दिए कि 2022 की चुनावी महाभारत खासी दिलचस्प व रोमांचकारी होने जा रही है।

प्रदेश काँग्रेस मुख्यालय में पारंपरिक रीति रिवाज से किया नये अध्यक्ष गणेश गोदियाल का स्वागत

लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस की नई टीम का जोश सड़कों पर झलका। नये अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से कांग्रेस मुख्यालय तक कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते देखे गए। मुख्यालय में हुए स्वागत समारोह में अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी वरिष्ठों से आशीर्वाद   मांगते हुए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

एक कदम आगे बढ़ते हुए गोदियाल ने निवर्तमान अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का हाथ अपने सिर पर रखवा कर  परस्पर तालमेल के संकेत भी दिए।

अपने संबोधन में गोदियाल ने गुटीय ताने बाने को दरकिनार करते हुए कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में जुट जाने की अपील की।  प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्त्तराखण्ड के युवाओं को उनका हक दिला कर रहेंगे।

खुशी के लम्हे- प्रभारी देवेंद्र यादव, हरीश रावत व गणेश गोदियाल

इससे पूर्व, दिल्ली से एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सबसे पहले उत्त्तराखण्ड की धरती को प्रणाम किया। देहरादून के रास्ते में जगह जगह हो रहे स्वागत में काफिला तीन घण्टे बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा।

चुनाव अभियान समित्ति के अध्यक्ष हरीश रावत ने केजरीवाल को आंकड़ों के साथ धोया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में एक भी मेडिकल कालेज तक नहीं बनवाया। और उत्त्तराखण्ड में फ्री बिजली की डुगडुगी पीट रहे हैं।

स्वागत समारोह में वरिष्ठ नेताओं के अलावा नये कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़, रणजीत रावत, भुवन कापड़ी व जीतराम आर्य ने भी केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। 

दरार भी झलकी, प्रीतम सिंह का जुलूस अलग से निकला

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उमड़े कार्यकर्ताओं ने नये अध्यक्ष के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। मुख्य तौर पर गोदियाल-हरीश रावत के ही नारे सुनाई दे रहे थे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी इन दोनों नेताओं के स्वागत में जुटे कार्यकर्ता प्रभारी देवेंद्र यादव के नारे लगाना ही भूल गए।

हम साथ- साथ हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का जुलूस। कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत व कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा भी साथ में

एयरपोर्ट से चले काफिले से इतर देवेंद्र यादव ने देहरादून की राह पकड़ते हुए उप नेता करण माहरा के रेसकोर्स निवास ओर पहुंच गए। इसके बाद यादव EC रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में पहुंच गए। जहां प्रीतम सिंह कार्यकारी अध्यक्षों के जुलूस के साथ काँग्रेस भवन की ओर कूच कर रहै थे। प्रभारी देवेंद्र यादव ने कार्यकारी अध्यक्षों रणजीत रावत व कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा से मुलाकात की। इसके बाद प्रभारी गंतव्य की ओर निकल गए।

Pls clik

उत्त्तराखण्ड एसटीएफ ने मुंबई में फ्रॉड नाइजीरियन को किया अरेस्ट

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *