CRIME- आपराधिक घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर थाना प्रभारी व सीओ नपेंगे

एसएसपी की भी जवाबदेही तय होगी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड में ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अंकिता हत्याकांड में अभी तक वीआईपी गेस्ट के नाम का खुलासा नहीं होने के बावजूद जनता एसआईटी के हर कदम को करीब से देख रही है।

इस बीच, यूपी पुलिस से भिड़ंत में काशीपुर के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत की घटना से इलाके में आक्रोश है।

इसके अलावा, उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी महल सिंह की हत्या व डोईवाला में हुई मंत्री प्रेमचंद के रिश्तेदार के यहां हुई दिनदहाड़े हुई डकैती की वारदात व जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के मामले ने लचर कानून व्यवस्था की पोल खोल दी।

बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश दिये हैं कि पिछले दिनों हुई कतिपय घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए। अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त है। सीएम ने इन घटनाओं के खुलासे के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है ।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि तीन दिन में इन आपराधिक घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा ।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा ।

उधर,कुमाऊँ रेंज के डीआईजी नीलेश ने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि सीएम धामी ने पुलिस के आलाधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उधर, अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर सतपुली में प्रदर्शन हुआ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *