UKSSSC एग्जाम का पेपर लीक करने वाला एसटीएफ के कब्जे में

लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन कम्पनी में बने पेपर सेट 36 लाख में बेचे थे अभियुक्त अभिषेक वर्मा ने। दून में दो काल सेंटर का भंडाफोड़, 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेचा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के गोपनीय कार्य के लिए अनुबंधित लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन कम्पनी से पेपर लीक कराने वाले कर्मी अभिषेक वर्मा को एसटीएफ ने दबोच लिया।

अभियुक्त अभिषेक वर्मा


एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एस0टी0एफ0 की एक टीम को गोपनीय रूप से सूचना एकत्र करने हेतु लखनऊ भेजा गया था। टीम द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कम्पनी में अभिषेक वर्मा नाम के कर्मचारी द्वारा विगत कुछ महीनों में अपने गॉव शेरपुर जनपद सीतापुर में एक मकान का निर्माण कराने व लखनऊ में मकान के रेनोवेशन कराने एवं नई गाड़ी डिजायर को क्रय करने आदि में लगभग 30- लाख रूपये खर्च किये गये है, जब कि अभिषेक वर्मा को उक्त कम्पनी द्वारा वेतन के रूप में मात्र 21 हजार रु0 दिये जाते हैं।

अभिषेक वर्मा द्वारा इतनी अधिक मात्रा में धन व्यय करना संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। अभिषेक वर्मा के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि, वह किसी कार्य से देहरादून आया हुआ है। इस सम्बन्ध में देहरादून में एस0टी0एफ0 की टीम को अभिषेक वर्मा के बारे में जानकारी देते हुए सक्रिय किया गया जिस पर एस0टी0एफ0 की देहरादून टीम द्वारा अभिषेक वर्मा को एस0टी0एफ0 कार्यालय में पूछताछ हेतु बुलाया गया।


अभिषेक वर्मा से की गई गहन पूछ-ताछ एवं प्राप्त की गई जानकारी के दौरान उसके द्वारा बताया कि, वह आर0एम0एस0 टेक्नो सोल्यूशन कम्पनी में काम करता है तथा वहॉ पर पेपर का सेट बनाकर उसे सील करने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसके द्वारा उक्त परीक्षा के तीनों पालियों के लिए तैयार किये गये पेपरों में से प्रत्येक पाली का एक-एक सेट निकाल लिये गये थे तथा अपने मोबाईल से Telegramme App के माध्यम से आगे भेजे गये जिस सम्बन्ध में Electronic साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।


उक्त कार्य के लिए अभिषेक वर्मा को 36लाख मिले थे । इस रकम में से उसके द्वारा 950000/- से अपने गॉव में दो कमरे बनवाये, 900000/- रूपये में डिजायर गाड़ी खरीदी, 300000/- रूपये अपने मॉ के खाते में, 150000/- रूपये अपने भाई के खाते में, 200000/- अपने पिताजी के खाते में तथा कुछ रूपये अपनी पत्नी एवं कुछ अपने परिचितों के खातों में डाले है। इस सम्बन्ध में भी जॉच की जा रही है।ब

दून में दो काल सेंटर का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार


देहरादून से साइबर ठगी का नेटवर्क चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश

प्रदेश का पहला देशी साइबर कॉल सेंटर जो देश भर में ठगी कर रहा था । बुधवार को एसटीएफ ने किया पर्दाफाश एसटीएफ उत्तराखंड को सूचना प्राप्त हुई की प्रधानमंत्री योजना के नाम पर आधार कार्ड से लोन का झांसा ,
मोबाइल टावर अपनी जमीन पर लगवाने के नाम पर ज्यादा से ज्यादा किराया देना, घर बैठे बैठे नौकरी देने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया।


एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सी. ओ. अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ व साइबर टीम का गठन किया गया और विभिन्न स्थानों पर रेड की गई।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिल्ली से एक टेक्स्ट बल्क मैसेज अलग-अलग राज्यों में अपने फर्जी नंबर देकर कई हजार लोगों को सेंड कराया जाता है जिसमें उनके द्वारा दिए गए नंबरों पर पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा कॉल किया जाता है और वो उन्हें लैपटॉप में फर्जी उनके लोन के दस्तावेज बनाकर सेंड कर देते हैं ।

और वह इन दस्तावेजों के झांसे में आकर हमें प्रथम बार में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 600 से एक हजार रुपए फिर इंश्योरेंस के नाम पर 10 से ₹15000 टैक्स सर्विस के नाम पर ₹10000 के आसपास फिर सिक्योरिटी मनी के नाम से 10000 से ₹15000 रुपए अपने फर्जी अकाउंट में जमा करा लेते हैं उसके बाद उनसे अलग अलग झांसे देकर जो रकम दे सकता है वह ले लेते हैं कस्टमर के ज्यादा कॉल करने पर वह नंबर स्विच ऑफ कर देते हैं या उससे हफ्ता 10 दिन की मांग करते हैं।


यह कार्य विगत कुछ माह से चल रहा था जिसमें पूरे भारतवर्ष से लगभग हजारों लोगों को ठगा गया है और 70 से 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की संभावना जतायी गयी।


यह कॉल सेंटर अनुराग चौक के पास बीएफसी रेस्टोरेंट की उपरी मंजिल में थाना वसंत विहार में चल रहा था
गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक राज शर्मा पुत्र राम लोक शर्मा चिद्दारपत्ति सुल्तानपुर, विकास उर्फ राम भजन पुत्र उमेश शर्मा निवासी जिधर भट्टी सुल्तानपुर तथा मौके से फरार सोहित पुत्र अज्ञात निवासी धामपुर है। सूचना पाकर एक दर्जन से ज्यादा युवतियां मौके से सामान छोड़ कर निकल गई।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि
दो लैपटॉप लगभग दो दर्जन मोबाइल,कॉलिंग हेतु प्रयोग होने वाले, अलग से दर्जनों सिम, देश के अलग-अलग राज्यों के व्यक्तियों के लाखों मोबाइल नंबर हिसाब किताब रखने वाले रजिस्टर जो साइबर ठगी में प्रयोग किए जा रहे थे मौके से बरामद किए गए है

वन विहार में काल सेंटर का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

एक दूसरी घटना में देहरादून में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे कॉल सैन्टरो पर कार्यवाही करते हुए थाना पटेल नगर वन विहार में एक मकान में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर रेड की गई।
मौके से 2 महिलाओं समेत तीन को गिरफ्तार किया गया। 11 मोबाइल फोन, 01 laptop, 10 debit card, 12260 रुपये नगद तथा 12 रजिस्टर बरामद किए गए।

अभियुक्त गण-

1- ऋषि पाल पुत्र हेतराम निवासी- शेखान, कस्बा- नहटौर, तo- धामपुर बिजनौर उ0प्र0, उम्र – 32 वर्ष

2- आफरिन उर्फ अलविरा खान पुत्री फुरकान अहमद निवासी – शिव मंदिर के पास वन विहार शिमला बाई पास रोड थाना पटेल नगर, उम्र – 22 वर्ष

3 – समायरा उर्फ इकरा परवीन पुत्री शाहिद अली निवासी- 72 A/2 मुस्लिम कालोनी सहारनपुर चौक, थाना-कोतवाली नगर, उम्र – 22 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान- शिव मंदिर के पास वन विहार शिमला बाई पास रोड थाना पटेल नगर

Pls clik

नारकोटिक व साइक्रेटॉफिक दवा की मनमानी बिक्री पर लगी लगाम

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *