दून व लखनऊ में छापेमारी जारी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून/लखनऊ। उत्तराखंड शासन के आईएएस अधिकारी व LDA के पूर्व सचिव रामविलास यादव के कई ठिकानों पर विजिलेंस का छापे के कार्रवाई चल रही है। उत्तराखंड विजिलेंस विभाग की टीम ने दून व लखनऊ में छापेमारी कर रही है। यादव के के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में 19 अप्रैल को मुकदमा दर्ज हुआ था। लखनऊ के पुरनिया इलाके में आवास पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
आईएएस रामविलास यादव उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव हैं ।रामविलास के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होने के बाद एक्शन की उम्मीद जग गयी थी। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही यादव ने तैनाती उत्तराखंड में करा ली थी।
Pls clik- रामविलास यादव से जुड़ी खबरें
यूपी से उत्तराखंड तक खुल कर खेले आईएएस रामविलास यादव

