Drugs free- हरिद्वार पुलिस नशे के खिलाफ गांवों में लगाएगी चौपाल

जनपद को नशा मुक्त करने हेतु एसएसपी हरिद्वार की मुहिम K

एक थाना/ एक गांव/एक मोहल्ला.*हरिद्वार पुलिस और जनता का साथ, मिलकर लड़ेंगे नशे के खिलाफ

अपराधियों को पकड़ कर होगा हरिद्वार पुलिस का भौकाल, और बेहतर कैसे करें, हर शनिवार होगी चौपाल

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को धरातल पर सार्थक बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने एक नयी पहल शुरू की है।

एक ओर, पूरे जनपद में अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसी जा रही है तो वहीं नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों की काउंसलिंग भी करवाई जा रही है।

बूंद बूंद से सागर बनता है

इसी कड़ी में एक छोटी सी बूंद के रूप में शुरू हुई इस नई मुहिम के तहत जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त किए जाने के लिए प्रत्येक थाना पुलिस अपने थाना क्षेत्र का एक गांव/मोहल्ला गोद लिया जाएगा जहा नशे की ज्यादा शिकायत है । नशे का कारोबार कर रहे अपराधियों पर जहां एक ओर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी तो वही नशे की गिरफ्त में आए लोगों की काउंसलिंग भी कराई जाएगी साथ ही ऐसे सभी व्यक्तियों पर पैनी नजर भी रखी जा सकेगी।

जनता की रायशुमारी हेतु प्रत्येक शनिवार शाम 4:00 से 7:00 बजे तक चिन्हित गांव या शहर के मोहल्ले में किसी सार्वजनिक स्थल पर चौपाल भी लगाई जाएगी।

प्रयोग के तौर पर शुरू हो रहा यह पायलट प्रोजेक्ट शुरुआत में 15 दिनों तक चलेगा।

15 दिनों के उपरांत परिणाम सकारात्मक रहने एवं स्थानीय नागरिकों की इच्छानुसार अभियान को आगे जारी रखने के लिए सर्वप्रथम उस गांव या मोहल्ले में पुलिस द्वारा एक फ्लेक्सी बैनर लगाया जाएगा।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह

हरिद्वार पुलिस का मिला जब साथ प्यारा
नशा मुक्त हो गया गांव/मोहल्ला हमारा

एक नई सोच, एक नया इरादा
गांव/मोहल्ला हो नशा मुक्त हमारा

हरिद्वार पुलिस जाएगी अब जनता के द्वार
गांव/मोहल्ले में लगेगी, हर शनिवार चौपाल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *