अंकिता भंडारी केस से जुड़े वीआईपी के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा समेत कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार. धक्का मुक्की में चोटिल हुए जयेंद्र रमोला

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा में अंकिता भंडारी हत्याकांड में किसी वीआईपी के जुड़ाव से इनकार करने पर यह मामला और भी भड़क गया है।

कांग्रेस ने आज वीआईपी का नाम छुपाने को मुद्दा बनाकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की।पुलिस से तीखी झड़प व जोर आजमाइश भी हुई। कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के चोटिल होने की।खबर है।

कांग्रेस ने कैंट थाना पुलिस स्टेशन में भी अंकिता की फ़ोटो के साथ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

Statewide protest of Congress on the issue of VIP related to Ankita Bhandari case

शनिवार को देहरादून में कांग्रेस ने वीआईपी के नाम का खुलासा करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान चंद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसवालो से तीखी नोकझोंक भी हुई।

गौरतलब है कि ऋषिकेश में चल रहे आमरण अनशन के बाद युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेश के बैनर तले राजभवन के बाहर आमरण अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जबरन उठा लिया।

धक्का मुक्की में परवादून कांग्रेस देहरादून के पूर्व अध्यक्ष जयेंद्र रमोला घायल भी हो गए। मौके पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मेहरा सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन रेसकोर्स ले जाया गया। वहाँ भी कांग्रेसी धरने पर बैठ गए।

इस बीच, पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने वीआईपी के खुलासे को लेकर धरना प्रदर्शननकर SIT जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *