घायल विपिन रावत की मौत, चौकी इंचार्ज सस्पेंड, कांग्रेस धरने पर

विपिन रावत प्रकरण में चौकी इंचार्ज ने लापरवाही बरती थी .लोगों में आक्रोश. लगभग 21 लाख रूपये कीमत की अवैध स्मैक और डेढ़ लाख रूपये की नगदी के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। बीते 25 नवंबर को देहरादून में हुए हमले में घायल विपिन रावत की शुक्रवार की रात हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को सस्पेंड कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर की रात लैब टेक्नीशियन चमोली विपिन रावत अपने दो दोस्तों के साथ डिनर करने गया था । इनामुल्लाह बिल्डिंग के करीब दून दरबार में विपिन रावत का कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। एक हमलावर ने विपिन रावत पर बेसबॉल के डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया। बुरी तरह घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान आज विपिन रावत की मौत हो गई। मृतक के भाई पंकज रावत ने मुकदमा दर्ज कराया है।

अस्प्ताल पहुंचे बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने पुलिस व रसूख वाले हमलावरों की मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। और लगातार समझौते का दबाव बनाते रहे।

जिस रात यह झगड़ा हुआ उस दिन हमलावर के साथ एक लड़की भी साथ थी। इस लड़की ने विपिन रावत के साथ आई युवती के साथ लड़ाई की थी। आज विपिन रावत की मौत के बाद चौकी प्रभारी लखीबाग प्रवीण सैनी के निलम्बित कर दिया गया।


विपिन रावत केस में 25 नवंबर को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा (अपराध संख्या 557/2022 धारा 307/323/504,506 भादवि) की विवेचना में  सब इंस्पेक्टर प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा लापरवाही करने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ना करने के गम्भीर आरोप लगे थे।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया गया है।

मूल रूप से चमोली निवासी विपिन रावत देहरादून बंजारावाला में रहता था।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की जनपद चमोली के विपिन रावत की हुई हत्या के विरोध में धरना दिया

Pls clik

-आदेश-

उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी, जिनके विरुद्ध निम्4LONIW सम्बन्धम ना०पु० अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित है, को एतद्द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता

“दिनांक: 25-10-2022 को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा अ0सं0 557/22. धारा 307, 323, 504, 506 भादवि की विवेचना में लापरवाही बरतने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी में देरी करने व समझौता आदि कराने के आरोप गम्भीर प्रकृति के होने के कारण, “

2- निलम्बन अवधि में उक्त उपनिरीक्षक को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन के बराबर देय होंगी तथा इस धनराशि पर मँहगाई भत्ता यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगा। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन अवधि में इस शर्त पर देय होंगें, जब इसका समाधान हो जाय कि उनके द्वारा इस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा हैं, जिसके लिये उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है।

3- उपर्युक्त प्रस्तर 2 में उल्लिखित मदों का भुगतान इन्हें तभी किया जायेगा जब उक्त इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृत्ति, व्यवसाय आदि में नहीं लगे हैं।

4- निलम्बन अवधि में उपनिरीक्षक पुलिस लाईन, देहरादून में रहेगें।

🔸 थाना पटेलनगर क्षेत्र में लगभग 21 लाख रूपये कीमत की अवैध स्मैक और डेढ़ लाख रूपये की नगदी के साथ एक ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार।
🔸 गिरफ्तार तस्कर पूर्व में अपहरण/लूट/हत्या के अलावा ड्रग तस्करी के मामले में भी जा चुका है जेल


🔸 जनपद देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र से एसटीएफ की एएनटीएफ टीम और पटेलनगर पुलिस का संयुक्त आपरेशन

देहरादून। थाना पटेलनगर क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पटेलनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में नौशाद पुत्र मंगलू कुरैषी के घर पर छापा मारकर उसके कब्जे से 210 ग्राम स्मैक और इस नशे को बेचकर कमायी गयी नगदी 1,50,000 रूपये की बरामद की

गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद का मुस्कान चौक, पटेलनगर के पास अपना एक प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस भी खोला है, जिसकी आड़ में भी इसके द्वारा नशे के कारोबार को संचालित किया जा रहा था।नौशाद माह मार्च 2020 में थाना पटेलनगर में दर्ज एनडीपीएस के एक अभियोग में 06 माह जेल में रहकर जमानत पर रिहा हुआ था। इसके अलावा अभियुक्त नौशाद 2008 में थाना कोतवाली नगर देहरादून से भी एक व्यक्ति का अपहरण कर उससे लूट कर हत्या करने के मामले में भी जेल जा चुका है।

एसटीएफ उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी,
अब एसटीएफ द्वारा इसके और इसके परिवार की पूरी कुण्डली खंगाली जा रही है तथा अवैध सम्पत्तियों की भी जानकारी की जा रही है। अभियुक्त से बरामद स्मैक और नगदी के सम्बन्ध में उसके विरुद्ध थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ।

पूछताछ में यह भी पता चला है कि अभियुक्त द्वारा यह स्मैक मेरठ व सहारनपुर उत्तर प्रदेश के जिलों से खरीद कर लाता है तथा देहरादून के शैक्षिक संस्थानों में पढने वाले छात्रों तथा आस पास व नशेड़ियों को मोटे दामों पर बेचता है।

अभियुक्त का विवरण- नौशाद पुत्र मंगलू कुरैषी उम्र 42 वर्ष करीब निवासी हार्डवेयर वाली गली, उत्तम नगर कालोनी, बाजार चैकी, पटेलनगर,देहरादून।

बरामद माल का विवरण- अवैध स्मैक 210 ग्राम व 1.5 लाख रूपये नगद ।

अपराधिक इतिहास:-

  1. मु0अ0सं0 280ध/08 धारा 364ध/394ध/411/120बी/302 भादवि।
  2. मु0अ0सं0 104/20 धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट

“ए एन टी एफ/एस टी एफ पुलिस टीम:-*

01 विवेक सिंह कुटियाल,पुलिस उपाधीक्षक
02 उप निरीक्षक विकास रावत
03 ए एस आई चिरंजीत सिंह
04 का रवि पंत
05 का दीपक नेगी
06 का जय सिंह
07 कां दीपक चन्दोला
08 कां सुधीर केषला

थाना पटेलनगर पुलिस टीमः-
1 उप निरीक्षक सतवीर भंडारी
2 का प्रवीन
3 का मनोज तोमर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें।
एसटीएफ से संपर्क हेतुः 0135 – 2656202
9412029536

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *