एसटीएफ ने हजारों नशीले कैप्सूल व इंजेक्शन सहित किया गिरफ्तार

ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की लगातार छापेमारी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। बुधवार की देर रात हरिद्वार जिले के थाना गंगनहर थाना क्षेत्र में पनियाला कट हाईवे के पास सेअफजल अहमद पुत्र जीशान अहमद (निवासी ग्राम टोली थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश ) को 16,080 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व 500 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ ने जनपद हरिद्वार के थाना गंगनहर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल ले जाने की गोपनीय सूचना मिलने पर एएनटीएफ की टीम ने अभियुक्त अफजल अहमद को अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया । उसकी मोटर साईकिल को सीज किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ।


उल्लेखनीय है कि एसटीएफ द्वारा ड्रग–फ्री देवभूमि अभियान के तहत अब तक 7 मामलों में 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमे अवैध ड्रग्स– 6 किलो गांजा, 21,886 नशीले इंजेक्शन, 18,750 नशीले कैप्सूल एवं 782 ग्राम चरस की बरामदगी की गई है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ ने पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें


एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 – 2656202
9412029536


ए एन टी एफ / एस टी एफ पुलिस टीम :-
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
02 उप निरीक्षक विकास रावत
03 ए एस आई चिरंजीत सिंह
04 का दीपक नेगी
05 का वीरेंद्र राणा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *