एसटीएफ ने 190 टिन के साथ लीसा तस्कर को दबोचा

ट्रक में खड़िया के कट्टे के नीचे छिपाकर सोमेश्वर से हो रही थी लीसा की तस्करी

अविकल उत्तराखण्ड

हल्द्वानी। रविवार की रात्रि  हल्द्वानी क्षेत्र से एक लीसा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने एक कैंटर वाहन में लदा 190 टिन लीसा बरामद किया गया है।

इस मामले में हल्द्वानी वन विभाग में दोनों तस्करों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41,42,51व 52 तथा अन्य वन उपज अधिनियम 1976 की धारा 4, 10 ,13 और 14 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

सीओ एसटीएफ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आयुष अग्रवाल ने बताया कि रविवार की रात एसटीएफ कार्यालय देहरादून को सूचना मिली थी कि एक वाहन कैंटर ( संख्या यूके 04 सीए 8990 ) में सोमेश्वर क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध लीसा लाया जा रहा है।

एसटीएफ टीम ने उक्त वाहन को रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास पकड़ लिया। और लीसा तस्कर जगमोहन तिवारी को गिरफ्तार किया गया। इसी बीच, वाहन चालक शोभन सिंह (निवासी पहाड़पानी धानाचुली जनपद अल्मोड़ा ) अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

तस्कर अवैध लीसे को खड़िये के कट्टों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था। तस्कर जगमोहन तिवारी ने बताया कि यह लीसा जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र से लाए हैं।

गिरफ्तार तस्कर जगमोहन सिंह जो कि काफी समय से लीसा तस्करी में लिप्त रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में हल्द्वानी में लीसा तस्करी का एक मुकदमा व वर्ष 2017 में शराब तस्करी का एक मुकदमा दर्ज है।

एसटीएफ इस मामले में उन लोगों की भी जानकारी जुटा रही है जिनके द्वारा अवैध रूप से  वन संपदा का भारी मात्रा में क्रय विक्रय किया जाता है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में आरक्षी विरेंद्र चौहान की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
जगमोहन तिवारी पुत्र उमेश चंद्र तिवारी निवासी ब 50 जज फार्म, हल्द्वानी जनपद नैनीताल।

बरामदगी का विवरण
1. 190 कनस्तर अवैध लीसा।
2. एक वाहन कैंटर इकोमेट..यूके 04 सीए 8990।

*गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ टीम-

1.उ0निरी0 बृजभूषण गुरुरानी .
2. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
3.आरक्षी मनमोहन सिंह
4. आरक्षी अमरजीत सिंह
*वन विभाग हल्द्वानी टीम-*
1.उमेश चंद्र आर्य वन क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग
2. तपन सरकार उप वन क्षेत्राधिकारी
3. विपिन चंद्र वन दरोगा
4. रघुवीर सिंह रजवार वनरक्षक

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *