मुख्य कृषि अधिकारी पर तमंचे से फायर झोंकने वाला सरकारी चालक गिरफ्तार

चार फरवरी की रात ड्राइवर ने मुख्य कृषि अधिकारी पर झोंक दिया था फायर

अविकल उत्तराखण्ड

बागेश्वर। मुख्य कृषि अधिकारी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले चालक को पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

बीते रविवार को सुघर सिंह वर्मा ,मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर पुत्र स्(व0 दीनदयाल वर्मा, स्थाई निवासी-सैक्टर H हाउस न0- 55-383 आशियाना कानपुर रोड लखनऊ, थाना-कृष्णानगर उ0प्र0) ने कोतवाली बागेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।

शिकायती पत्र में लिखा कि सरकारी वाहन चालक उमेश सिंह कनवाल ने 4 फरवरी को रात्रि 22.15 बजे उनके कमरे चौरासी बागेश्वर में जाकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।

प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा ( मु0अ0सं0-12/2023 धारा- 307/504 भा0द0वि0 बनाम अभियुक्त उमेश कलवाल पुत्र दीवान सिंह,निवासी-ग्राम-ढूंगा पाटली, पोस्ट-माल्ता, थाना-कोतवाली, जिला-बागेश्वर सरकारी वाहन चालक) उम्र-39 वर्ष पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मेंअभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस ने रविवार को अभियुक्त उमेश कनवाल को मेहनरबूंगा (समड़ मंदिर) के पास से गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयोग किए गए एक तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस भी बरामद किया ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास_
_ अभियुक्त के विरुद्द कोतवाली बागेश्वर में ही पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है जिनका विवरण निम्नवत् है-

01- मु0अ0सं0- 121/20 धारा-323/504/506 भा0द0वि0,
02- मु0अ0सं0 76/19 धारा 307/323/504/506 भादवि ।

पुलिस टीम का विवरण


वरिष्ठ उ0नि0 प्रहलाद सिंह कोतवाली बागेश्वर
हे0का0 सुनील बहुगुणा कोतवाली बागेश्वर
हे0का0 तारा गड़िया कोतवाली बागेश्वर
आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी कोतवाली बागेश्वर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *