पावर बैंक ऑनलाइन ठगी – बंगलौर- दिल्ली पुलिस ने किये 11 अभियुक्त गिरफ्तार

अभी तक 360 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का पता चला

उत्त्तराखण्ड STF ने उत्तर प्रदेश के 2 ड्रग तस्कर समेत तीन को किया गिरफ्तार

बरेली का ड्रग डीलर रिजवान चढ़ा STF के हत्थे

पत्नी तबस्सुम 27 मई को हुई थी गिरफ्तार

सितारगंज में भी दो नशा तस्कर अरेस्ट

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पावर बैंक एप के जरिये 360 करोड़ के इंटरनेशनल धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली व बंगलौर पुलिस ने बुधवार को 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें कई कंपनी डायरेक्टर्स भी शामिल हैं। ये अभियुक्त उत्त्तराखण्ड में पॉवर बैंक ऐप के जरिए हुए ऑनलाइन फ्रॉड में भी शामिल हैं। STF एसएसपी अजय सिंह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा ऑनलाइन पावर बैंक एप्प के माध्यम से देशव्यापी साइबर फ्रॉड के खुलासे के बाद,बंगलोर पुलिस ने 6 अभियुक्तों (कंपनी डायरेक्टर्स) को अरेस्ट किया है। इनमें कुछ डायरेक्टर्स उत्तराखंड के ऑनलाइन फ्रॉड केस में भी शामिल हैं। इसके अलावा उत्त्तराखण्ड STF से मिले इनपुट्स के बाद दिल्ली पुलिस ने इसी केस में  5 मुजरिमों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि  बंगलौर में 120 करोड़ व दिल्ली में 150 करोड़ के करीब फ्रॉड मनी ट्रेल की बात प्रकाश में आई है।
  उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की तफ्तीश में ऑनलाइन मनी ट्रेल  360 करोड़ के लगभग आंकी गयी है।मंगलवार को उत्त्तराखण्ड STF ने इस मामले में अभियुक्त पंकज कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया था।

बरेली का फरार ड्रग डीलर रिजवान  गिरफ्तार,पत्नी तबस्सुम 27 मई को आयी थी STF की गिरफ्त में

बीते 27 मई को बरेली के फतेहगंज से फरार ड्रग तस्कर रिजवान को उत्त्तराखण्ड की STF टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

          एसएसपी अजय सिंह ने बताता कि थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार में  एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मुकदमे (अपराध संख्या  47/21, धारा 08/21/29 ) के फरार वारंटी रिजवान पुत्र शमशाद (निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी बरेली, उत्तर प्रदेश ) की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड एसटीएफ ने 27 मई को उसके घर पर दबिश दी थी । मौका पाकर वारंटी रिजवान फरार हो गया था। STF टीम ने उसकी पत्नी तबस्सुम के कब्जे से 108 ग्राम स्मैक और ₹2 लाख नकद बरामद किये थे। इस संबंध में थाना फतेहगंज मैं संबंधित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरेली का ड्रग डीलर रिजवान गिरफ्तार

रिजवान के मूवमेंट पर नजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  एसटीएफ अजय सिंह ने  प्रभारी निरीक्षक एस0टी0एफ0 कुमॉऊ एम0पी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। बुधवार को फतेहगंज क्षेत्र में दबिश देकर रिजवान को  गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट हरिद्वार द्वारा गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।  रिजवान ड्रग्स का बड़ा डीलर है और लंबे समय से बरेली से उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई करता रहा है। अभियुक्त से ड्रग्स नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-रिजवान पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी, जिला बरेली उत्तर प्रदेश।*

*अभियोग का विवरण*
*1.मु0अ0 संख्या 47/2021, धारा 08/21/29 एनडीपीएस एक्ट, चालानी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार।*

*गिरफ्तारी टीम*
*एस0टी0एफ0, कुमाँयू युनिट, पन्तनगर टीम*
1.उप निरीक्षक के0जी0मठपाल
2.उप निरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
3. हे0 का0 ( प्रो0) प्रकाश चंद्र भगत
4.का0 रियाज अख्तर
5.का0 चंद्रशेखर मल्होत्रा
6.का0  गुरवंत सिंह
7.का0 प्रमोद रौतेला
8.का0 मनमोहन सिंह

सितारगंज से 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखण्ड (जनपद उधम सिंह नगर) बरामदगी 67 ग्राम अवैध स्मैक व दो मोटरसाइकिल, गिरफ्तारी 02 अभियुक्त जिसमे एक बरेली का नशा तस्कर भी, अन्तर्गत धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट ।*

          उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स ने उधम सिंह नगर के सितारगंज  में 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि
मुखबिर से मिली सूचना के बाद एस0टी0एफ0 की प्रभारी निरीक्षक एस0टी0एफ0 कुमॉऊ एम0पी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। स्पेशल टास्क फोर्स व सितारगंज थाना पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बिज्टी चौराहे के पास से नाजिर पुत्र मोहम्मद कामर (निवासी वार्ड नंबर 02 इस्लामनगर नगर, थाना खटीमा, जिला उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष ) व  वसीम खान पुत्र आमिर उल्ला (निवासी देव रनिया वार्ड नंबर 6 हिजामुद्दीन, थाना देवरनिया, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 23 वर्ष )को 67 ग्राम अवैध स्मैक  के साथ गिरफ्तार किया।

बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 02 लाख रूपय आंकी गई है। इसके अलावा अभियुकों की  मोटरसाइकिल  UKO6 Q 4392 TVS व मोटरसाइकिल   UP 25 CJ 6138  को सील कर दिया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सितारगंज में एनडीपीएस एक्ट  की सम्बन्धित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त  ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक बरेली से लाये है।

*अभियोग का विवरण*
*मु0अ0 संख्या 168/2021, धारा 22/60/08 एनडीपीएस एक्ट, चालानी थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर।*

*गिरफ्तारी टीम*
*एस0टी0एफ0, कुमाँयू युनिट, पन्तनगर टीम*
1.उप निरीक्षक के0जी0मठपाल
2.का0 महेन्द्र गिरी
3.का0 किशोर कुमार
4.का0 गोविन्द सिंह
5.का0  गुरवंत सिंह
6.का0 प्रमोद रौतेला
7.का0 मनमोहन सिंह
8.का0नवीन कुमार
9.का राजेंद्र सिंह महरा
*थाना सितारगंज के पुलिस टीम*
1.उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह परिहार


9.का0 संजय कुमार
10.का0नवीन कुमार
11.का राजेंद्र सिंह महरा
12.का0 सुरेंद्र कनवाल।

Pls clik -पावर बैंक फ्रॉड व ड्रग तस्कर तबस्सुम की गिरफ्तारी की खबर

पावर बैंक एप से 250 करोड़ की धोखाधड़ी में इंटरनेशनल साइबर ठग अरेस्ट

ब्रेकिंग-  बरेली की स्मैक डीलर महिला अरेस्ट, पति फरार, उत्त्तराखण्ड STF का एक्शन

तीरथ कैबिनेट के खास फैसले

अनन्त अंबानी चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य बने, देखें आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *