संघ नेता युद्धवीर यादव के नाम की फर्जी रोजगार सूची पर नया युद्ध शुरू

संघ ने सीएम धामी को कहा सूची फर्जी। मुकदमा दर्ज। कहा घृणा, वैमनस्य का माहौल पैदा हुआ और लोक शांति भंग हुई।

वह सूची पूर्ण रूप से फर्जी, असत्य व कूटरचित है । तथा वे लोग उल्लिखित स्थान पर न तो कार्यरत है और न ही उनका किसी प्रकार का सम्पर्क व सम्बन्ध प्रान्त प्रचारक जी के साथ है- दिनेश सेमवाल प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखण्ड प्रान्त

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड के भर्ती घोटाले में उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव के रिश्तेदारों की नौकरी सम्बन्धी फर्जी सूची वॉयरल होने के बाद साइबर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 501/502 व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया। दरअसल, 16 सितम्बर से सोशल मीडिया में वॉयरल हो रही इस हाई प्रोफाइल सूची के बाद संघ से लेकर सीएम दरबार तक हलचल मच गई। fake list viral

इस सूची में यह बताने की खुली कोशिश की गई कि आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव ने अपने 52 लोगों को उत्तराखंड के विभिन्न संस्थानों ,विभागों में नौकरी लगाई और लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को खनन, शराब व अन्य निर्माण कार्यों के ठेके दिलाये गए।

वायरल हो रही कथित सूची में बाकायदा प्रान्त प्रचारक युद्धवीर के तमाम रिश्तेदारों के नाम दिए हुए हैं। और उनका युद्धवीर यादव से क्या रिश्ता है, यह भी साफ साफ बताया गया है। कथित ‘सूची’ में यह भी जानकारी दी गयी कि 2017 से 2022 के बीच युद्धवीर यादव के इन रिश्तेदारों की उत्तराखंड में नौकरी लगाई गई।

शुक्रवार को ‘लीक’ की गई यह सूची शनिवार तक प्रदेश के कोने कोने से लेकर सत्ता के गलियारे में धुआं उड़ाती चली गयी। ‘सूची’ की प्रतिक्रिया स्वरूप राजनीतिक व सामाजिक हलकों में भी तीखी बहस भी उमड़ने घुमड़ने लगी। इस कथित सूची के बाद बेरोजगारों का गुस्सा भड़कने की आशंका को भांपते हुए संघ के नेताओं ने सीएम दरबार में दस्तक दी। और शनिवार की सांय सीएम को सौंपे ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि शब्द का कूटकरण कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा संघ के पदाधिकारीगण की ख्याति को चोट पहुँचाई और झूठी अफवाह फैलाई कि जिसमें समाज में संघ व उनके कार्यकर्ताओं के प्रति घृणा व वैमनस्य का वातावरण पैदा हुआ है और लोक शांति भंग की गई है।

मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। और फिर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में धारा 501/505 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

सोशल मीडिया में वॉयरल होने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इस फर्जी सूची को लेकर संघ पर हमला बोला।

सीएम से कार्रवाई की मांग करते संघ कार्यकर्ता

शनिवार को सीएम आवास मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि संघ के पदाधिकारियों को बदनाम करने के लिए एक फेक लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की पूरी जांच कर समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया ज्ञापन

सेवा में,
मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन
महोदय,
निवेदन यह है कि प्रार्थी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रांतीय दायित्ववान कार्यकर्ता है। प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुई है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक थी युद्धवीर जी व संगठन को बदनाम व अपमानित करने की नीयत व मंशा से शीर्षक “युद्धवीर यादव प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तराखंड देहरादून द्वारा अपने रिश्तेदारों को उत्तराखंड में वर्ष 2017 में 2022 के बीच अपने पद व प्रभाव का दुरुपयोग कर सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का संक्षिम विवरण निम्नलिखित प्रकार से है-” मे एक फर्जी असत्य एवं भ्रामक सूची बनाकर जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखकर व उन्हें प्रान्त प्रचारक श्री युद्धवीर जी का रिश्तेदार व नातेदार बताया गया है और उन्हें सरकारी नौकरी लगाया जाना बनाया गया है। जबकि वह सूची पूर्ण रूप से फर्जी, असत्य व कूटरचित है तथा वे लोग उल्लेखित स्थान पर ना तो कार्यरत है व ना ही उनका किसी प्रकार का सम्पर्क व सम्बन्ध प्रान्त प्रचारक जी के साथ है।
यह सूची दिनांक 16/09/2022 को लगभग शाम 04:00 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखण्ड के मह प्रान्त व्यवस्था प्रमुख श्री नीरज मिनल को उनके whatsapp नम्बर 9411189598 पर डॉ मुकेश गोयल जिनका नम्बर 9412438100 से प्राप्त हुई व डॉ० मुकेश गोयल जी से पूछे जाने पर पता लगा कि उन्हें वह सूची श्री संजीव अग्रवाल निवासी ग्रीन पार्क, बल्लूपुर, देहरादून जिनका नम्बर 9997496755 से प्रेषित की गई है तथा उक्त दस्तावेज़ एक अन्य whatsapp नम्बर 9720940738 जो कि सुभाष जोशी का है तथा व्यापक रूप से अन्य भी कई नम्बरों पर यह सूची प्रसारित की जा रही है व इस प्रकार कुछ लोगों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक संयोजनों का दुरुपयोग करते हुए झूठे, आधारहीन इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जो कि शब्द का कूटकरण कर लोगों के सामने सोशल मीडिया में रखकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा संघ के पदाधिकारीगण की ख्याति को चोट पहुँचाई और झूठी अफवाह फैलाई कि जिसमें समाज में संघ व उनके कार्यकर्ताओं के प्रति घृणा व वैमनस्य का वातावरण पैदा हुआ है और लोक शांति भंग की गई है। इस प्रकार प्रार्थी के संगठन के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग कर तथा शब्दों का कूटकरण कर उक्त सूची का प्रसारण कर संगठन एवं संगठन के पदाधिकारियों की छवि धूमिल की है तथा ख्याति को क्षति पहुँचाई है। इनके द्वारा शब्दों का कूटकरण कर इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज तैयार कर व्यापक रूप में प्रचारित व प्रसारित किया जो कि आपराधिक कृत्य है।
अतः महोदय से प्रार्थना है कि उच्च स्तरीय जॉच कराकर दोगी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने हेतु आदेशित करने की कृपा करें। प्रार्थी दिनेश सेमवाल प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखण्ड प्रान्त 8279960832

यह है संघ नेता युद्धवीर यादव के नाम से जारी कथित फर्जी सूची को लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दर्ज मुकदमा

एसटीएफ एसएसपी व साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि आज दिनाक 17/9/22 को वादी श्री दिनेश सेमवाल प्रांत कार्यवाह आरएसएस उत्तराखंड प्रांत द्वारा एक एफआईआर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दी गई जिसमे उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के मध्य पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने का फर्जी, कूटरचित दस्तावेज कुछ लोगो द्वारा भ्रामक सूची बनाकर फेक आईडी द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है
उपरोक एफआईआर में कहा गया है की उपरोक्त फर्जी कूट रचित लिस्ट में उल्लेखनीय लोग न तो उक्त स्थान पर नियुक्त है न तो कार्यरत है।उपरोक्त भ्रमित खबर को फैला कर समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाया जा रहा है
उपरोक्त सूचना पर सीसीपीएस देहरादून पर धारा 501/505 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है

अजय सिंह,साइबर क्राइम पुलिस प्रभारी व एसएसपी एसटीएफ

साइबर क्राइम पुलिस की अपील

सोशल मीडिया पर कुछ लोगो द्वारा फेक न्यूज और फर्जी आईडी द्वारा भ्रामक खबरे प्रसारित की जा रही है,ऐसे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और किसी भी ऐसे अपराधियो को बख्शा नही जायेगा जो लोक शांति और कानून का उलंघन करेंगे

यह है संघ नेता युद्धवीर यादव के रिश्तेदारों को उत्तराखंड में मिली नौकरी व शराब -खनन के ठेके से जुड़ी फर्जी सूची। संघ इस सूची की पड़ताल कर फर्जी करार दे चुका है। और “अविकल उत्तराखंड” भी सरकार से इस सूची की प्रमाणिकता की जांच की मांग करता है ताकि साजिश का पर्दाफाश हो व दोषी चिन्हित हों

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *