सेना के 17 जवान , जिला जेल के 7 कैदी व भाजपा नेता व 23 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

देहरादून में सेना के 17 जवान व जिला जेल की एक ही बैरक में रहने वाले 7 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। बैरक में रहने वाले सभी 85 कैदियों के सैम्पल लिए गए थे। इनमें 7 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अभी 39 कैदियों की रिपोर्ट आना बाकी है। इससे जेल में दहशत का माहौल है।


फिलहाल, सावधानी बरतते हुए बैरक में रहने वाले सभी लोगो को अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है। पूरी जेल को सेनेटाइज किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमित कैदियों को कोविड 19 हॉस्पिटल दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

देहरादून में सेना के 17 जवान, सीएमआई अस्पताल के दो चिकित्सक समेत 23 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हाल ही में विधानसभावार प्रदेश के दौरे पर गए विकासनगर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुलदीप कुमार उनके पुत्र व पीआरओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। उधर, सेना में बढ़ रहे कोरोना से भी देहरादून में स्थिति बिगड़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *