अविकल उत्त्तराखण्ड
ऋषिकेश। प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा का ऋषिकेश एम्स में निधन हो गया। 94 वर्षीय बहुगुणा लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था। उन्हें कोविड निमोनिया हो गया था। विभिन्न रोगों से ग्रसित होने के कारण वह पिछले कई वर्षों से नियमिततौर पर दवाइयों का सेवन कर रहे हैं। 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना संक्रमित होने के बाद बीती 8 मई को एम्स में भर्ती किया गया था।
चिपको आंदोलन के प्रणेता बहुगुणा को देश विदेश के कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उनके निधन पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व सीएम तीरथ रावत ने दुख जताया।
Pls clik
80 कोरोना मौत, इंदिरा बिफरीं, महाराज की चिट्ठी, हरक के 25 करोड़
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245