अविकल उत्त्तराखण्ड
देवप्रयाग इलाके में दहशत का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को शिकारी जॉय हुकिल की गोली ने ढेर कर दिया।

शनिवार की रात लगभग 12 बजे देवप्रयाग -बद्रीनाथ मार्ग पर मौजूद उमा होटल के पास सात साल के गुलदार को मार दिया। शिकारी जॉय हुकिल अब तक 38 आदमखोर गुलदारों को मार चुके हैं। इस गुलदार को मारने के लिए जॉय हुकिल 10 दिन से देवप्रयाग के निकट डेरा डाले हुए थे।