सावन के सोमवार को उत्तराखण्ड के सीमांत चमोली जिले व पिथौरागढ़ में प्राकृतिक आपदा ने कहर बरपाया।

चमोली जिले के गौचर के आईटीबीपी कैम्प के निकट पहाड़ के एक बड़े हिस्से के टूटने से बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। देखें वीडियो.
दूसरी ओर, पिथौरागढ़ जिले के झूला गांव में बादल फटने से दो मकान ध्वस्त हो गए। जिले में हुई अलग अलग भू स्खलन की घटना में मां बेटे समेत तीन की मृत्यु हो गयी। जिलाधिकारी वी के जोगदंड ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.