आफत- दून-रानीपोखरी-ऋषिकेश कामचलाऊ मार्ग भी बरसात में बहा, वीडियो देखें

पानी का टैंकर भी नदी में बहा, देखें वीडियो

यातायात की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण इस मार्ग पर 11 दिन से यातायात ठप है। अब नेपाली फार्म से होकर जाएंगे वाहन

डीएम डॉ राजेश कुमार ने ADM को मौक़े पर भेजा

अवैध खनन की वजह से 27 अगस्त को टूट गया था जाखन नदी का पुल

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। सोमवार व मंगलवार देर रात की बारिश में देहरादून-रानीपोखरी-ऋषिकेश पर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग भी बरसात में बह गया। पानी का वेग इतना ज्यादा था कि जाखन नदी पर खड़ा पानी का टैंकर भी बह गया। बीती 27 अगस्त को जाखन नदी पर 1964 में बना पुल ढह गया था। इसके बाद टूटे पुल के पास ही छोटे वाहनों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था।

देखें वीडियो

लेकिन अति व्यस्त इस मार्ग पर बने अस्थायी वैकल्पिक मार्ग के बरसात में बह जाने से अब वाहन फिर से नेपाली फार्म-श्यामपुर होते हुए ऋषिकेश जाएंगे। जाखन नदी पर बने पुल के ढहने के पीछे खनन को प्रमुख वजह बताया गया था। सीएम धामी, हरीश रावत, डीएम राजेश कुमार समेत कई वीआईपी ने पुल ढहने पर मौका मुआयना किया था। मामले की जांच के आदेश भी किये गये थे।

27 अगस्त को ध्वस्त हुआ था 1964 में निर्मित पूल

देखें वीडियो

Pls clik-27 अगस्त को टूटा था दून-ऋषिकेश मार्ग में बना पूल, देखें खबर

भारी बारिश से दून-ऋषिकेश मार्ग पर पुल धराशायी, देखें वीडियो

गुस्से में हैं भाजपा के मंत्री -विधायक, अबकी भड़क गए हरक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *